एम्बुलेंस 108 की सराहनीय कदम से चर्चा तेज
मरीज को सकुशल वाराणसी अस्पताल पहुंचाया एम्बुलेंस ने

गाजीपुर।मरदह ब्लाक के अन्तर्गत ग्राम रायपुर डंडापुर गांव के निवासी गणेश राजभर की पुत्री ब्यूटी राजभर 18 वर्ष की अचानक से तबियत खराब हो गई।पेट में तेज़ी से दर्द और सीने में दर्द होने लगा सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी।जिसकी तबियत काफी लंबे समय से खराब चल रही थी घर वालों ने बताया कि लड़की को हैपेटाइटिस बी की समस्या है।घर वालों ने आनन-फानन में लड़की को 108 एंबुलेंस से लेकर बिरनो सीएचसी अस्पताल ले गए और फिर वहां से उसको जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।वहां पर कुछ दिनों तक इलाज चला पर कोई भी आराम नहीं हुआ तो वहां के डॉक्टर ने उसे बीएचयू मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।वहां से मरदह अस्पताल की 108 एंबुलेंस यूपी 32 ईजी 4663 के द्वारा धर्मेंद्र कुमार ईएमटी व पायलट दिनेश यादव के द्वारा मेडिकल की सहायता से इलाज़ करते हुए द्वारा मरीज को 108 एम्बुलेंस में शिफ्ट कराकर वाइटल चेक करते हुए ईआरसीपी कि सहायता के द्वारा मरीज को सुरक्षित वाराणसी अस्पताल पहुंचाया गया।मरीज के परिजनो ने एम्बुलेंस संचालकों काफी प्रसंशा किया।