जिला स्तर बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया
जिला स्तर बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया दो सौ खिलाड़ियों ने भाग लिया

गाजीपुर।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर शहनाई पैलेस मैरिज हॉल में *मिस्टर गाज़ीपुर * जिला स्तर बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।जिसमें जिले के 200 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने अपने भार वर्ग में पदकों पर कब्जा जमाया जिसमें मिस्टर गाजीपुर का ख़िताब संदीप कुमार को,दूसरे स्थान पर मिस्टर मसल्स मैन चंदन कुशवाहा को तथा तीसरे स्थान पर मिस्टर प्रोग्रेसिव मैन सज्जाद इब्राहिम को मिला।प्रतियोगिता का सुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ एके मिश्रा ने हनुमान जी की आरती और वंदन करके किया एवं विशिष्ट अतिथि गाजीपुर सीओ सिटी सुधाकर पांडेय एवं शहर कोतवाल दीनदयाल पांडे जी उपस्थित रहे।सम्मानित अतिथियों में क्रमशःडॉ राजेश राय,डॉ अवनीश मिश्रा, ओम प्रकाश सिंह यादव ,मास्टर रमेश यादव प्रतियोगिता में सम्मिलित होकर प्रतियोगिता का मान बढ़ाया।प्रतियोगिता का समापन जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह के प्रतिनिधि संजीव सिंह बॉबी एवं डॉ राजकुमार चौबे ने संयुक्त रूप से किया।इस प्रतियोगिता का संचालन हरेंद्र विक्रम ने किया।प्रतियोगिता को सफल बनाने में संस्था के पदाधिकारी डॉ चंद्रभान चौबे शमशेर खान,रामप्रवेश कुशवाहा संजय सिंह,अभिलाष राय,दिलीप कुशवाहा,मिथलेश राठौर,विनीत चौहान श्याम प्रवेश कुशवाहा,आजाद राइनी प्रशांत राय भीम, संजीव राय,सरसिज सिंह,श्याम पाल का योगदान अत्यंत सराहनीय रहा।प्रतियोगिता के अंत में धन्यवाद एवं आभार उत्तर प्रदेश महासचिव एवं अंतराष्ट्रीय खिलाडी अमित राय ने किया।प्रतियोगिता की जानकारी जिला सचिव मोहम्मद सरवर डेजी ने दिया।