जमानियाँ पुलिस द्वारा 1250 ग्राम नाजायज गांजा के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया
जमानियाँ पुलिस द्वारा 1250 ग्राम नाजायज गांजा के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया
गाजीपुर।थाना जमानियाँ पुलिस द्वारा 1250 ग्राम नाजायज गांजा के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक *15.12.2024* को उ0नि0 श्री अजय कुमार मय हमराह द्वारा *करमहरी बार्डर ग्राम करमहरी चट्टी* के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्त *इरशाद उर्फ गुड्डु पुत्र जुमराती* निवासी ग्राम ताजपुर कुर्रा थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर उम्र करीव 38 वर्ष को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से *1250 ग्राम नाजायज गांजा* बरामद हुआ । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 353/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता–*
*1* .इरशाद उर्फ गुड्डु पुत्र जुमराती नि0 ग्राम ताजपुर कुर्रा थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर उम्र करीव 38 वर्ष ।
*बरामदगी–*
*1* .1250 ग्राम नाजायज गांजा ।
*आपराधिक इतिहास–*
*1.* मु0अ0सं0 353/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना जमानियाँ जनपद गाजीपुर ।
*2.* मु0अ0सं0 131/2019 धारा 307 भादवि, 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना भुडकुडा जनपद गाजीपुर ।
*गिरफ्तार करने वाले टीम का नाम -*
*1.* उ0नि0 श्री अजय कुमार मय हमराह थाना जमानियाँ गाजीपुर।