ग़ाज़ीपुर

खंड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव का समारोह पूर्वक सम्मान हुआ

प्रधानाध्यापक शिवबचन यादव के नेतृत्व में जोरदार स्वागत अभिनन्दन किया गया

गाजीपुर।शिक्षा क्षेत्र के अंतर्गत स्थित कम्पोजिट विद्यालय रायपुर के नेतृत्व में सोमवार की देर शाम को खंड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव का सम्मान समारोह पूर्वक किया गया।मालूम हो कि निपुण भारत मिशन में उत्कृष्ट योगदान के लिए बीईओ मरदह राजीव कुमार यादव को बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह और महानिदेशक स्कूली शिक्षा कंचन वर्मा द्वारा इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया।जिसके उपरांत अपने कार्यक्षेत्र में पहुंचे बीईओ का हर्षो-उत्साहित शिक्षकों ने माल्यार्पण के साथ स्मृति चिन्ह,अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित करते हुए बीईओ का मुंह मीठा कराते हुए बधाई और शुभकामनाएं देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक शिवबचन यादव ने कहा कि ब्लाक को 50 प्रतिशत निपुणता लक्ष्य प्राप्त कराने का श्रेय बीईओ की देन है।इनके प्रेरणा और लगन ईमानदारी को देखकर पूरे शिक्षक समुदाय में नयी क्रान्ति उर्जा का संचार हुआ जिसका परिणाम यह है की हम राजधानी के क्षितिज पर काबिज हो रहें हैं।हम सभी शिक्षकों की नैतिक सांस्कृतिक सामाजिक साहित्यिक जिम्मेदारी है कि हम अपने पूरे मनोयोग से लगकर अपने कर्तव्य का निष्ठापूर्वक पालन करें।जिससे आने वाले समय में पूरे शिक्षा क्षेत्र का मान सम्मान कायम रहे।अपने सम्मान समारोह में भावविभोर हुए खंड शिक्षा अधिकारी राजीव यादव ने कहां की आप सभी शिक्षकों की बदौलत हम निरंतर गतिमान है आप अपने हौसले को बुलंद बनाएं रखें तो हम निश्चित तौर पर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होंगे।इस समारोह में राजीव सिंह,महेन्द्रनाथ यादव,वेदप्रकाश पाण्डेय,उपेन्द्र कुमार, अजय विक्रम सिंह,राजेश भारती,शैलेश यादव, सत्यवती मौर्य,राजेश गुप्ता,अजय त्रिपाठी,दुर्गाप्रसाद सिंह,माया सिंह,मुन्ना यादव,केशव यादव,पंकज राय,विरेन्द्र यादव, राजेश चौबे,मृत्युंजय श्रीवास्तव,विरेन्द्र यादव,हसन अंसारी,हिमांशू मिश्रा,भगवान दास पटवा,जवाहर राजभर, अनुराग पटवा,अरविन्द कुमार,माया सिंह आदि लोगों ने अपना विचार व्यक्त करते हुए स्वागत अभिनन्दन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button