कासीमाबाद गाजीपुर।बांग्लादेश में नरसंहार,माताओं-बहनों से हो रहे दुराचार और हिंदुओं की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने एवं चिन्मय कृष्णदास प्रभु के गिरफ्तारी के विरोध में सोमवार को हिंदुओं ने हुंकार भरी।अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के बैनर तले सड़क पर उतरे 9 संगठनों के सदस्यों ने विकासखंड मुख्यालय से रैली निकाली तथा तानाशाह बांग्लादेश के राष्ट्रपति का पुतला दहन करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।यह रैली कासीमाबाद सम्पूर्ण बाजार से होते हुए तहसील परिसर में पहुंचकर सभा में बदली।साथ ही राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी आशुतोष कुमार को सौंपा।क्षत्रिय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि बांग्लादेश में शासन-प्रशासन हिंदू अल्पसंख्यकों को कोई सुरक्षा नहीं दे रहा व्यापारिक, सामाजिक,धार्मिक संगठनों ने बांग्लादेश में हिंदुओं के प्रति अत्याचार के विरुद्ध जनाक्रोश मार्च किया।साथ ही सरकार से विश्व के हिंदू समुदाय की सहायता व सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की।आगे कहां कि वर्तमान में बंग्लादेश राजनैतिक षडयन्त्र व अराजकता की दौर से गुजर रहा है जिसमें वहाँ रहने वाले निर्दोष अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर धर्मान्धता के कारण अमानवीय अत्याचार किये जा रहे है।जबरन धर्म परिर्वतन के लिए मजबूर किया जा रहा है।हिन्दुओ के घरो,मंदिरों व दुकानों को आग के हवाले किया जा रहा है।कानून व्यवस्था बिल्कुल निष्प्रभावी व शून्य हो गयी है।ऐसे में हिन्दू वहाँ एक लावारिस कौम की तरह अपने जीवन की भीख मुस्लिम जेहादियों से मांग रहे है।बांग्लादेश में इस समय हिन्दुओं एवं अन्य अल्पसंख्यको की स्थिति बेजान लाश की तरह हो गयी है और उनकी सुरक्षा के लिए विश्व की कोई सरकार किसी भी प्रकार का कोई कदम नहीं उठा रही है।ऐसी परिस्थिति में भारत का हिन्दू समाज मूकदर्शक बना नहीं रहेगा।अपने हिन्दू भाई-बहनों की सुरक्षा के लिए हम सभी हर सम्भव प्रयास करेगें।बांग्लादेश की वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए वहा शान्ती एवं सौहार्द कायम रखने हेतु भारत सरकार से व अन्य सरकारों से अपेक्षा है।हिन्दू हमेशा शान्तिप्रिय रहा है,हिन्दू विश्व में जहाँ भी अल्पसंख्यक है। अपनी मेहनत के दम पर वहाँ महत्वपूर्ण योगदान करते है और हमारे हिन्दू समुदाय को अपने भाईयों की सुरक्षा के लिए सजग व सतर्क रहना होगा।मथुरा,काशी,आगरा, अजमेर शरीफ सहित प्रमुख प्रमुख मस्जिदों का सर्वे कराकर फिर से पुनःजिस-जिस देवी-देवताओं के नाम पर थे एवं उसमें मुर्तियों स्थापित थी पुनः स्थापित कर मूल रूप में लाया जाय।जिससे हिन्दुओं की प्रतिष्ठा बनी रही।रैली में इन संगठनों की रही सहभागिता अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल,विश्व हिन्दू परिषद, व्यापार मण्डल,विश्व हिन्दू महासंघ,दुर्गा पूजा समिति कासीमाबाद,रामलीला कमेटी कासीमाबाद,मंदिर समिति कासीमाबाद,अधिवक्ता परिषद कासीमाबाद,भारतीय किसान संघ कासीमाबाद।इस अवसर राजकुमार सिंह,तारकेश्वर सिंह सिंघम,श्याम नारायण सिंह,दयाशंकर सिंह,ओमप्रकाश पहलवान,दिनेश पहलवान,राज दुबे,सतीश सिंह विधायक, चन्दन सिंह,रवि प्रताप सिंह,समर सिंह आशू,मनीष सिंह, शेषनाथ सिंह, विशाल सिंह,कृष्णा यादव,अनुज सिंह,रवि सिंह,भूपेंद्र सिंह,संजय तिवारी,संतोष पाण्डेय,आदि मौजूद रहे।