नौनिहालों का भविष्य गढ़ने में शिक्षकों का अतुलनीय योगदान
नौनिहालों का भविष्य गढ़ने में शिक्षकों का अतुलनीय योगदान
मऊ।बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने में माता-पिता के बाद शिक्षण संस्थानों का अहम योगदान होता है।शिक्षकों को बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा देनी चाहिए। उपरोक्त बातें आरएस पब्लिक स्कूल वैजापुर के वार्षिकोत्सव को संबोधित करते हुए भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष मुख्य अतिथि सहजानंद राय ने कहा।उन्होंने कहा कि मुझको लगता है कि इन सब गुणों युक्त विद्यालय ही सबसे अव्वल दर्जे का माना जाता है। जिस तरह स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। ऐसे में लगता है कि शिक्षक और छात्र काफी मेहनत करते हैं और उन्होंने सभी का उत्साहवर्धन भी किया। प्रबन्धक डॉ धर्मेन्द्र राय ने कहाकि शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के कौशल विकास के लिए इस तरह की सांस्कृतिक गतिविधि समय-समय पर होते रहना चाहिए। छात्रों को अपने जीवन में उच्च लक्ष्य निर्धारित जरूर करना चाहिए और उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मेहनत अति आवश्यक है।रविवार को आर एस पब्लिक स्कूल बैजापुर में वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव में स्कूली बच्चों ने एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से वहां मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। दीप प्रज्ज्वलित कर विद्यालय के प्रबंधक डॉ धर्मेंद्र राय तथा प्रिंसिपल अर्चना राय ने कार्यक्रम की शरूआत किया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्टूडेंट्स ने एक से बढ़कर एक आकर्षक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को बहुत ही यादगार बना दिया। छात्र-छात्रा ने एकल नृत्य और सामूहिक नृत्य करके दर्शकों का मन लुभाया। कई छात्र – छात्राओं ने ड्रामा, नाटक प्रस्तुत करके समाज के लोगों को जागरूक किया। पर्यावरण, पेड़ की अंधाधुंध कटाई से हानि, हिंदू मुस्लिम एकता, देशभक्तों की वीरता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे संदेश संगीत और नाटक के माध्यम से छात्र – छात्राओं, छोटे छोटे बच्चों ने दिया।कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कृत भी किया। विद्यालय की प्रिंसिपल अर्चना राय ने कहाकि हम लोग छात्रों के उत्साह से ही भव्य तरीके से वार्षिकोत्सव मना रहे हैं।इस अवसर पर भाजपा नेता राकेश कुमार तिवारी के साथ ही अन्य स्थानीय गणमान्य व्यक्ति तथा अभिभावक गण मौजूद रहे।