फार्मर रजिस्ट्री महाभियान से जल्द से जल्द जुटे किसान अन्यथा भारी नुक़सान होगा
ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर किसानों का पंजीकरण किया गया

मरदह गाजीपुर।किसानों को डिजिटल कर उन्हें विभिन्न कृषि योजनाओं का लाभ देने के लिए फार्मर रजिस्ट्री महाभियान की शुरूआत चार दिन से चल रही है।शनिवार को गोविन्दपुर कीरत,बरेन्दा,घरिहां,इंदौर,मरदह,में कृषि विभाग के अधिकारी व अन्य विभागों के कर्मचारियों के साथ मिलकर ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर किसानों का पंजीकरण किया गया।जो किसान फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराएंगे,उन्हें प्रधानमंत्री सम्मान निधि की 19 वीं किस्त का लाभ नहीं मिल पाएगा।एग्रीस्टेक (डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर फॉर एग्रीकल्चर योजना के तहत ब्लाक के 63 ग्राम पंचायतों 50 हजार किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने का लक्ष्य है।एडीओ एजी राममिलन गौड़ ने बताया कि योजना के प्रथम चरण में किसान वेब पोर्टल https://upfr.agristack.gov.in एवं मोबाइल एप फार्मर रजिस्ट्री यूपी के माध्यम से स्वयं रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।इसके अलावा किसान जन सुविधा केंद्र पर जाकर अपना आधार कार्ड,उससे लिंक मोबाइल नंबर एवं जमीन की खतौनी लेकर अपना फार्म रजिस्ट्री में दर्ज करा सकते हैं।उन्होंने कहा कि कुछ किसानों ने खुद से पंजीकरण कर लिया है।जागरूकता के लिए हर गांव
में कैम्प लगाया जा रहा है।हल्का लेखपाल,रोजगार सेवक, पंचायत सहायक व कृषि विभाग के अधिकारी ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर आधार कार्ड से खतौनी जोड़ेंगे।फार्मर रजिस्ट्री कराने वाले किसानों को ही कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।चार दिन में लगभग दो सौ किसानों की फार्मर रजिस्ट्री कर दी गई है।इस मौके पर प्रदीप कुमार सिंह,शशीभूषण तिवारी,चन्द्रजीत सेहरा,ममता यादव, आलोक कुमार,प्रमोद वर्मा,आदि मौजूद रहे।