पागल कुत्ते ने स्कूल जा रही छात्रा को किया घायल
एम्बुलेंस के माध्यम से परिजनों ने पहुंचाया हास्पिटल

मरदह गाजीपुर।थाना क्षेत्र के महेगवां गांव निवासी छात्रा को पागल कुत्ते ने काटकर किया लहूलुहान।मालूम हो कि गांव निवासी शिव राजभर की पुत्री लक्ष्मी राजभर प्रतिदिन की भांति सुबह अपने घर से साईकिल द्वारा कुंवर इण्टर कालेज नरवर में पढ़ाई के लिए जा रही थी की इसी दौरान गाजीपुर – मऊ फोरलेन मार्ग पर जैसे ही पहुंची की मौके पर मौजूद कुत्ते ने उसके उपर झपट्टा मारकर काटना शुरू कर दिया छात्रा के शोरगुल मचाने पर अगल-बगल के मौके पर दौड़ पड़े लाठी डंडे के सहारे कुत्ते को भगाकर छात्रा को सुरक्षित किया लेकिन तब तक कुत्ते ने उसे काट लिया था।मौके पर पहुंचे परिजनों ने एम्बुलेंस 108 के माध्यम से छात्रा को सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार किया गया।इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ देव रंजन ने बताया कि छात्रा खतरे से बाहर है।उसे घर के लिए छोड़ दिया गया।