विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष बने रामप्रवेश प्रीतम कन्नौजिया
खंड शिक्षाधिकारी राजीव कुमार यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई

मरदह गाजीपुर।पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय मरदह पर रविवार को विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों एवं अभिभावकों की खुली आवश्यक बैठक खंड शिक्षाधिकारी राजीव कुमार यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें सर्व सम्मति से विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष के रूप में रामप्रवेश प्रीतम कन्नौजिया चुने गए।उपाध्यक्ष चिंता देवी चुनी गई तथा सदस्य के रूप में सुनील वर्मा,अरविन्द कुमार,संजय राजभर,संतोष कुमार,शिवकुमारी,चिंता गौतम,मीना,शालिनी, सुनिता,रूक्साना,श्यामनरायण,विनोद खरवार,निर्वाचित हुए। पदाधिकारी को विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सत्यवती मौर्य ने माल्यार्पण एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।तथा विद्यालय की व्यवस्था साफ-सफाई,पेयजल,शौचालय,भवन, प्रकाश सहित पठन-पाठन से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए छात्र-छात्राओं की पढ़ाई व टेस्ट पर फोकस किया। जिससे छात्र-छात्राएं परीक्षा के लिए पहले से ही तैयार रहेंगे और निश्चित ही अच्छा परिणाम दिखेगा।इस मौके पर उपेन्द्र कुमार,राजेश भारती,रजनी सिंह,दुर्गाप्रसाद सिंह,अंजली कन्नौजिया,दुर्गेश कुमारी,आदि मौजूद रहे।