फ़्यूलिंग महाउत्सव में पेट्रोल व डीजल ग्राहक आफर का लाभ उठाएं
गुणवत्तापूर्ण तेल की उपलब्धता एवं विश्वसनीयता बनाएं रखना जिम्मेदारी


गाजीपुर।आशा फिलिंग स्टेशन महेगवां मरदह की बढ़ती लोकप्रियता से ग्रामीण इलाके में नयी क्रान्ति का लगातार संचार दिखाई दे रहा है।पेट्रोल व डीजल के तेलों की गुणवत्ता के कारण ग्राहकों की लम्बी कतार लग रही है।साथ ही साथ पेट्रोल पंप पर अन्य जरूरी सुविधाएं जैसे हवा,नाईट्रोजन, पेयजल,मेडिकल कीट,शौचालय सहित आरामगाह भी मौजूद है जहां ग्राहक नि:शुल्क लाभ प्रतिदिन उठा रहे हैं।इसी कड़ी में भारत पेट्रोलियम की तरफ से चलाएं जा रहे फ़्यूलिंग के महाउत्सव में ग्राहक प्रतिभाग करके आफर का लाभ भी प्राप्त कर रहे हैं।फिलिंग स्टेशन के प्रबंधक पूर्व प्रमुख विजय सिंह यादव ने बताया कि फ़्यूलिंग का महाउत्सव एक तरह का प्रमोशन ऑफ़र होता है,जिसमें फ़्यूलिंग करने पर कई तरह के इनाम जीते जा सकते हैं.इस ऑफ़र के तहत,थार कार,मारुति कार, मोटरसाइकिल,मोबाइल,और डिस्काउंट कूपन सहित दर्जनों प्रकार के इनाम जीते जा सकते हैं।प्रोपराइटर मनीष यादव ने बताया कि हमारे संस्थान की प्राथमिकता है कि हर सुविधाएं ग्राहकों को देते हुए गुणवत्तापूर्ण तेल की उपलब्धता एवं विश्वसनीयता बनाएं रखना जिससे ग्रामीण अंचल के लोग भारी संख्या में लाभान्वित हो तथा उन्हें प्रोत्साहित करने हेतु कम्पनी द्वारा चलाएं जा रहे अभियान से जोड़कर सम्मानित करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।रविवार को फ़्यूलिंग का महाउत्सव के तहत राहुल यादव डीनर सेट तो वहीं श्वेता प्रताप सिंह,अजय कुमार,बृजलाल यादव को कप-सेट देकर सम्मानित किया गया जिससे उनके चेहरे खुशी से खिल उठे।