नसीरुद्दीनपुर गांव में बना अन्नपूर्णा भवन पर शो पीस,साथ ही भारी मात्रा में अतिक्रमण
आठ की लागत से तैयार भवन से नहीं मिल रहा कोई लाभ

गाजीपुर।सदर तहसील क्षेत्र में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत लगभग आठ लाख रुपए की लागत से अन्नपूर्णा भवन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है,लेकिन राशन वितरण का काम कोटेदार अपने घर से ही कर रहे हैं।मरदह ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत नसीरूद्दीनपुर अन्नपूर्णा भवन बनकर चार माह पूर्व तैयार हो गया है।जानकारी के अनुसार जिले में अन्नपूर्णा भवन का निर्माण शासन के निर्देश पर खाद्य आपूर्ति विभाग ने किया था। ताकि राशन वितरण की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित और पारदर्शी बनाया जा सके।भवन के निर्माण का उद्देश्य था कि ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्य आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित किया जा सके और लाभार्थियों को समय पर राशन मिल सके।पर गांव में अन्नपूर्णा भवन तैयार हो जाने के बावजूद भी कोटेदार घर से राशन वितरण कर रहा।जिसके सापेक्ष योजना के उद्देश्य को विफल हो रही है।गांव के लोग बताते हैं कि अन्नपूर्णा भवन के संचालन में काफी विलम्ब हो रहा है।राशन की दुकानों पर समय से राशन वितरण नहीं हो पा रहा है और कोटेदार अपने घर से राशन देने का कार्य कर रहे हैं।जिससे लाभार्थियों को राशन लेने के लिए कई बार घर-घर जाना पड़ता है।भवन तैयार हो गया है।इसके बाद भी वहां से राशन का वितरण न होना समझ में नहीं आ रहा है।इस संबंध में पूर्ति निरीक्षक गोविन्द सिंह ने बताया कि
मरदह ब्लाक के नसीरुद्दीनपुर गांव में अन्नपूर्णा भवन के सुचारू ढंग से संचालन के लिए जल्द से जल्द ही विधिक कार्यवाही की जाएगी।ताकि लाभार्थियों को कोई परेशानी न हो।जहां नसीरुद्दीनपुर गांव में पांच महीनों से शो पीस बना लाखों रुपए की लागत से तैयार अन्नपूर्णा भवन वहीं दूसरी ओर भवन के सामने भारी मात्रा में अतिक्रमण किया गया है। गांव के लोगों द्वारा पुआल व उपला रखा है जहां गंदगी का अम्बार पसरा हुआ है ऐसे में अन्नपूर्णा भवन का संचालन अधर लटका दिख रहा है।जिसके तरफ ग्राम प्रधान, सचिव व सफाई कर्मी की नजरें इनायत नहीं हो रही है।भगवान भरोसे चल रही गांव की सरकार।