युवक का धारदार हथियार से गला रेतकर मोटरसाइकिल लेकर बदमाश फरार हो गए
युवक का धारदार हथियार से गला रेतकर मोटरसाइकिल लेकर बदमाश फरार हो गए

बिरनो गाजीपुर।स्थानीय थाना क्षेत्र के चककपिल गांव में बिती रात एक नव युवक का धारदार हथियार से गला रेतकर मोटरसाइकिल लेकर बदमाश फरार हो गए।मिली जानकारी के अनुसार कृष्णा राजभर उम्र 25 वर्ष पुत्र शंकर राजभर निवासी ग्राम चककपिल बीती रात गांव के बगल में पांडेपुर राधे गांव मेला देखने गया था।तभी अज्ञात बदमाशों के द्वारा कृष्णा राजभर का गला रेतकर मोटरसाइकिल लेकर बदमाश मौके से फरार हो गए।घायल अवस्था में कृष्णा राजभर अपने घर पहुंचा और परिजनों को बीती बात बताया। परिजनों के द्वारा 108 नंबर एंबुलेंस से नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनो लाया गया।जब प्राथमिक उपचार के बाद कृष्णा राजभर की गंभीर स्थिति होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।वहीं परिजनों के द्वारा घर जनपद में प्राइवेट हॉस्पिटल में कृष्णा राजभर का इलाज चल रहा है। वही इस घटना को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। परिजनों के द्वारा मौके पर बिरनो थानाध्यक्ष बिंदु कुमार को सूचना दी गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई किया।