एक बार फिर कासिमाबाद तहसील एसोसिएशन के सरताज बने संजय तिवारी
एक बार फिर कासिमाबाद तहसील एसोसिएशन के सरताज बने संजय तिवारी

गाजीपुर।कासिमाबाद तहसील बार एसोसिएशन के चुनाव में अधिवक्ता संजय तिवारी ने एक बार फिर बाजी मार कर पांचवीं बार तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद को सुशोभित किया है,हालांकि इसके पूर्व वह चार बार अध्यक्ष निर्विरोध चुने गए थे लेकिन इस बार उनको पूर्व अध्यक्ष संतोष कुमार से चुनौती मिल रही थी,इस बार के अध्यक्ष पद और महासचिव पद के चुनाव में लड़ाई आमने-सामने थी जिसमें अध्यक्ष पद के लिए संजय तिवारी ने संतोष कुमार को 12 मतों से पराजित किया, संजय तिवारी को कुल 37 वोट एवं संतोष कुमार को कुल 25 वोट मिले,वही महासचिव पद पर नील गगन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मनीष कुमार सक्सेना को 8 वोट से पराजित किया, नील गगन को कुल 35 एवं मनीष कुमार सक्सेना को 27 वोट मिले,इसके पूर्व उपाध्यक्ष पद पर दानिश सिद्दीकी, सचिव पद पर दामोदर सिंह यादव, सह सचिव पद पर हरिप्रसाद पांडे, कोषाध्यक्ष पद पर सत्येंद्र चौहान, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर राधेश्याम राव पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके थे, दो पदों के लिए अध्यक्ष और महासचिव के लिए आमने-सामने की लड़ाई थी, जिसमें 10:00 बजे से पोलिंग शुरू हो चुकी थी और 2:00 बजे के बाद मतगणना प्रारंभ हुई ,जिसमें संजय तिवारी को और नील गगन को विजय हासिल हुई, चर्चाओं के अनुसार इस बार का चुनाव काफी प्रतिष्ठा के चुनाव एक दूसरे के लिए बन गया था जो की तहसील बार एसोसिएशन कासिमाबाद में पहली बार आमने-सामने की लड़ाई थी, और इत्तेफाक यह है कि दोनों उम्मीदवार एक ही ग्राम सभा रामगढ़ से निवास करते हैं, जीत के बाद संजय तिवारी ने अधिवक्ताओं को अपने जीत जीत के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि आने वाले समय में हम सभी अधिवक्ता गण एक होकर इस तहसील को एक आदर्श तहसील बनाने का प्रयास करेंगे ,और यह कोई लड़ाई नहीं है हम सभी एक हैं ,यह लोकतंत्र है और लोकतंत्र में सबका हक है कि वह अपने अधिकारों के लिए लड़े।