हमीरपुर गांव में कोटे दुकान के लिए आयोजित बैठक कोरम के अभाव में निरस्त
सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के चयन हेतु खुली बैठक का आयोजन शुक्रवार को किया गया था


मरदह गाजीपुर।विकासखंड के हमीरपुर ग्राम पंचायत में मिनी सचिवालय पर तय कार्यक्रम के अनुसार निलंबित चल रही सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के चयन हेतु खुली बैठक का आयोजन शुक्रवार को किया गया था।परन्तु स्थानीय गांव के मतदाताओं के सापेक्ष कम संख्या बल होने पर बैठक रद्द कर दी गई।बैठक में अधिकांशत कार्ड धारकों के अनुपस्थित होने पर सर्व सम्मति से मौके पर उपस्थित 70 संख्या बल व पांच स्वयं सहायता समूह व दुकान के आवंटन में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों के सहमति से चुनाव अधिकारी एडीओ आईएसबी भूपेंद्र कुमार सिंह,एडीओ पंचायत प्रभाकर पाण्डेय ने बैठक में एजेंडा पर चर्चा करते हुए कोरम के अभाव में खुली बैठक को स्थगित करते हुए अगली बैठक एक सप्ताह बाद करने का निर्णय लेते हुए।अगली बैठक से पूर्व गांव में डुगडुगी बजाकर लोगों जानकारी देते हुए शासनादेश की प्रति मिनी सचिवालय पर चस्पा करने को ग्राम सचिव को निर्देशित किया।इस दौरान भारी गहमागहमी की भी स्थिति बनी रही, दुकान लेने की चाहत रखने वाले अपने-अपने पक्ष में लोगों को लामबंद करने की होड़ में लगे रहे लेकिन सब अरमान धरा का धरा रहा गया।राजेंद्र यादव, सुनील कन्नौजिया,मनोज यादव,अवधेश खरवार,धर्मेंद्र यादव, दीपक कन्नौजिया,प्रधान मनोज कुमार गौतम,दिनेश उर्फ गुड्डू राजभर,विनोद कुमार पाण्डेय आदि मौजूद रहे।