ग़ाज़ीपुर

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया डॉ भीमराव अम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया डॉ भीमराव अम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस

जखनियां गाज़ीपुर।भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जखनिया गाव स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर दीप प्रज्वलित कर उनका 68 वां महापरिनिर्वाण दिवस मनाया।उक्त अवसर पर प्रमोद वर्मा ने कहा संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर महामानव व समता मूलक समाज के प्रहरी थे।उन्होंने देश की एकता, अखंडता, सामाजिक समरसता के लिए अपना पूरा जीवन बलिदान कर दिया।वह एक महान शिक्षाविद और भारत की आत्मा थे।प्रमोद वर्मा ने कहा उनको एहसास था कि शोषित वंचित समाज के साथ आने वाले समय में जातिवादी राजनीतिक दल अलग-अलग बाटकर राजनीति करेगे, उन्हें अहसास था कि यदि समाज के अंतर्निहित विरोधाभासों से प्रभावी ढंग से नहीं निपटा गया तो संविधान के उच्‍च आदर्श अधूरे रह जाएंगे। इसलिए भीम राव अंबेडकर ने नारा दिया था कि शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो। इस नारे से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। वे एक महान व्यक्तित्व के धनी होने के साथ-साथ एक महान समाज सुधारक भी थे। उनके जीवन से प्रेरणा लेकर देश समाज के नव निर्माण में सभी को योगदान देना चाहिए।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष धर्मवीर राजभर,उमाशंकर यादव, पीयूष सिंह,अशोक गुप्ता, प्रशांत सिंह,राजेश जायसवाल,संजय राम,बाबूलाल राम, कन्हैया राम,चितरंजन राम,नंदलाल प्रजापति,गप्पू सिंह,धर्मेंद्र चौरसिया,वरुण पांडेय,अजय विक्रम सिंह,धर्मेंद्र कुशवाहा सहित प्रमुख लोग उपस्थित रहें।इसी क्रम में कस्बा कि भारतीय जीवन बीमा निगम की सैटेलाइट शाखा में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन कर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करते.हुए शाखा प्रवंधक अनुराग अंजन सिह ने बताया कि अम्बेडकर जी एक समाज सुधारक सोच के रहे ।तथा उनकी जीवनी व उनकी सोच को लोगों को जानकारी दी ।मौके पर शाखा प्रबंधक अनुराग रंजन सिंह प्रशासनिक अधिकारी मनीष कुमार नायक, मनोज कुमार वर्मा ,पिंटू सिंह, राम प्यारे यादव सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता भी रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button