ऐतिहासिक संकल्प ग्रहण किया है कि शिव भक्तों के दर्शन के लिए कैलाश मानसरोवर यात्रा प्रारंभ होने तक
श्री राम कथा दिलदारनगर के भूमि पूजन के अवसर पर शिवधाम कैलाश मानसरोवर
गाजीपुर।भगवान शिव के पवित्र धाम कैलाश मानसरोवर की मुक्ति हेतु आयोजित श्री राम कथा दिलदारनगर के भूमि पूजन के अवसर पर शिवधाम कैलाश मानसरोवर मुक्ति आंदोलन के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह “मानव” जो इस आंदोलन के निमित्त पूरे विश्व में 108 श्री रामकथा/शौर्यगाथा का संकल्प लिए हैं ने द्वितीय श्री राम कथा दिलदारनगर गाज़ीपुर के भूमि पूजन के दौरान एक ऐतिहासिक संकल्प ग्रहण किया है कि शिव भक्तों के दर्शन के लिए कैलाश मानसरोवर यात्रा प्रारंभ होने तक वह केश नहीं बनवायेंगे व नंगे पाँव रहेंगे,यह कठोर संकल्प लेने का मकसद जन जागरूकता एवं अपने कर्तव्यों के प्रति उनकी निष्ठा को दर्शाता हैं, हम आराध्य प्रभु महादेव से अपने आंदोलन की मजबूती एवं जल्द से जल्द कैलाश मानसरोवर यात्रा को हमारे देश के लिए सर्वसुलभ हो ऐसी कामना करते हैं, शिवधाम कैलाश मानसरोवर मुक्ति आंदोलन आप सभी सनातनी बहनों भाइयों से इस आंदोलन को मजबूत बनाने का आह्वान करता है।भूमि पूजन कथा के मुख्य यजमान राजेश जायसवाल लखन ने सपत्नीक किया।भूमि पूजन के दौरान नन्द कुमार वर्मा,दिनेश प्रधान,विनोद वर्मा,विशाल जायसवाल,शशि गुप्ता,संजीव सिंह,हेमंत शुक्ला,रजनीकांत गुप्ता,रविशंकर कुशवाहा,रघुवर यादव समेत नगर के सम्मानित नागरिक एवं भारी संख्या में माताओं, बहनों की उपस्थिति रही।