बीएनएस से संबंधित एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
बीएनएस से संबंधित एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
गाजीपुर।थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 427/2024 धारा-140(1),127(2),3(5),115(2),352, 351(3) बीएनएस से संबंधित एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 03.12.2024 को प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय मय हमराह द्वारा दिनांक 05.09.2024 को UP 61BF9444 से स्कार्पियो सवार अभियुक्तगण द्वारा वादी को दुकान से जबरजस्ती जान से मारने की नियत से अपहरण कर स्कार्पियों मे बैठा लेना और बैठाने के बाद माँ बहन की गाली देते हुए मारना पीटना तथा जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 427/2024 धारा-140(1),127(2),3(5),115(2),352,351(3) बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्त अभिषेक बिन्द पुत्र स्व0 गिरीश बिन्द निवासी नौकापुरा थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र 30 वर्ष को फुल्लनपुर रेलवे क्रासिंग थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता-*
*01* .अभिषेक बिन्द पुत्र स्व0 गिरीश बिन्द निवासी नौकापुरा थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र 30 वर्ष
*आपराधिक इतिहास –*
*1* . मु0अ0सं0 427/24 धारा 140(1) 127(2),3(5),115(2),352,351(3) बीएनएस थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
*2* . मु0अ0सं0 224/24 धारा 308,323,504,506 भादवि थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
*3* . मु0अ0सं0 596/23 धारा 323,504,325 भादवि थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
*4* . मु0अ0सं0 1430/17 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
*5* . मु0अ0सं0 1776/17 धारा 457,380,411 भादवि थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
*6* . मु0अ0सं0 1878/17 धारा 457,380,411 भादवि थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय मय हमराह थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर।