थाना कोतवाली पुलिस द्वारा एक कटर मशीन के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया
थाना कोतवाली पुलिस द्वारा एक कटर मशीन के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया
गाजीपुर।थाना कोतवाली पुलिस द्वारा एक कटर मशीन के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक *16.10.2024* को थाना स्थानीय पर पंजीकृत *मु0अ0सं0 535/2024 धारा 406 भादवि* से सम्बन्धित अभियुक्त *सुबेदार यादव पुत्र मोती यादव* निवासी ग्राम गंगौली (करमूपुर) थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर उम्र 39 वर्ष को डिलिया (शेखपुर नहर पटरी) थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया । जिसके पास से एक पूराने झोले मे लाल रंग का कटर मशीन बरामद किया गया । बरामदगी के आधार पर उक्त मुकदमे मे धारा *411 भादवि* की बढोत्तरी करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही हैं ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पताः-*
*1.* सुबेदार यादव पुत्र मोती यादव निवासी ग्राम गंगौली (करमूपुर) थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर उम्र 39 वर्ष
*बरामदगी–*
1.कटर मशीन जिसपर अंग्रेजी मे auto power ap-cms gold marble cutter 220v/50hz 1650w का लेबल चिपका है ।
*आपराधिक इतिहास –*
*1* .मु0अ0सं0 535/2024 धारा 406,411 भादवि थाना कोतवाली गाजीपुर ।
*2.* मु0अ0सं0 170/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली गाजीजीपुर ।
*3* .मु0अ0सं0 57/2023 धारा 406 भादवि थाना बरेसर जनपद गाजीपुर ।
*4.* मु0अ0सं0 129/2019 धारा 406 भादवि थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
*1.* प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय हमराह जनपद गाजीपुर