जिले में राजस्व बकायेदारो के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्ती से कार्रवाई शुरू कर दिया
जिले में राजस्व बकायेदारो के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्ती से कार्रवाई शुरू कर दिया
बिरनो गाजीपुर।जिले में राजस्व बकायेदारो के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्ती से कार्रवाई शुरू कर दिया।सदर तहसील के एसडीएम प्रखर उत्तम के निर्देश पर नायब तहसीलदार पंकज उपाध्याय के नेतृत्व में टीम ने एक दिन में लगभग 1 लाख रुपए की राजस्व की वसूली की।वहीं कई बकायेदारो को राजस्व जमा नहीं करने पर आरसी जारी करने की चेतावनी भी दी गई।आपको बता दे की जिला अधिकारी आर्यका अखौरी ने राजस्व के बकायेदारों से वसूली के लिए सख्त निर्देश जारी किया है।उन्होंने सख्त लगे में अफसर को हिदायत दिए की वसूली की समीक्षा के दौरान सुस्त अफसर के खिलाफ भी करवाई किया जाएगा। ऐसे में तहसील में तैनात अवसर अब राजस्व वसूली के लेकर सक्रिय हो गए हैं। वहीं कई बड़े-बड़े बकायेदारो को चिन्हित करके आरसी जारी करने की कार्रवाई भी चल रही है। बड़ोदरा यूपी बैंक के शाखा प्रबंधक राहुल अग्रवाल के द्वारा बताया गया कि वर्ष 2022 के बकायदारों की आरसी जारी हुई थी।बकाया में पंकज विश्वकर्मा,अच्छेलाल राजभर,गुलाब यादव,परमार्थ विश्वकर्मा,अरविंद विश्वकर्मा आदि बकायेदारों से राजस्व टीम ने उन्हें जल्द से जल्द पैसा जमा करने की हिदायत दी।वही शाखा प्रबंधक राहुल अग्रवाल ने बताया कि अगर बैंक बकाया राशि जमा नहीं किया जाता है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और उनकी संपत्ति भी कुर्की की जाएगी।