लूदर्स कान्वेंट बालिका इंटर कॉलेज में पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित किया गया
प्रतियोगिता में सफल बच्चियों को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया गया कुल 6 बच्चियों को पुरस्कृत किया गया
गाजीपुर।शासन के निर्देश के क्रम में जनपद में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय के निर्देश के क्रम में किया गया लूदर्स कान्वेंट बालिका इंटर कॉलेज गाज़ीपुर में जागरूकता एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्राओ ने प्रतिभाग किया जिस में तीन छात्रा स्लोगन एवं तीन छात्रा पोस्ट पेन्टीग में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।इस के उपरान्त प्राचार्य महोदया द्वारा सभी विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रधानाचार्य महोदया को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।।इस के उपरान्त मेडिकल कॉलेज के ओ पी डी ब्लाक से मुख्य चिकित्साधिकारी महोदय द्वारा झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया।इस के उपरान्त मुख्य चिकित्साधिकारी महोदय गाज़ीपुर द्वारा हस्ताक्षर कर हस्ताक्षर अभियान का शुभारम्भ किया गया इसके बाद सभी अधिकारी एवं कर्मचारी ने हस्ताक्षर किया।इस बाद मुख्य चिकित्साधिकारी महोदय गाज़ीपुर के सभागार कक्ष में मुख्य चिकित्साधिकारी महोदय गाज़ीपुर डाक्टर सुनील पाण्डेय के अध्यक्षता में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय गाजीपुर द्वारा संदेश दिया गया की जागरूकता और जानकारी ही एड्स और एच आई वी से ही बचा जा सकता है। जिसके लिए पूरे जनपद में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम स्कूल एक्टिविटी गांव में सभा लगाकर लोगों को जागरुक किए जाने का कार्य किया जा रहा है।इस कार्यक्रम में सहयोगी संस्था टी आई, ज्योति ग्रामीण संस्था,संयम उपस्थित थे इस कार्यक्रम में ए सी एम ओ डाक्टर मनोज कुमार सिंह, डाक्टर सुजीत मिश्रा, डाक्टर गुलाब जिला क्षयरोग अधिकारी डाक्टर संजय कुमार, जिला कार्यक्रम समन्वयक डाक्टर मिथिलेश कुमार सिंह,पी पी एम अनुराग पाण्डेय , संजय यादव, सुनील वर्मा, कमलेश,रवि, काउंसलर अंजू सिंह, निरा राय, सीमा, प्रतिभा, प्रतिमा, संगीता आरती, श्वेता, स्वर्ण लता, श्वेता, कुसुम, आरती सिंह,आज कुमार,बाबी इत्यादि उपस्थित थे।