ग़ाज़ीपुर

मेधावियों को मेडल,प्रमाण पत्र और नगद पुरस्कार से किया गया सम्मानित

मेधावियों को मेडल,प्रमाण पत्र और नगद पुरस्कार से किया गया सम्मानित

गाजीपुर।इमामबारगाह ए इमामिया रजदेपुर में तौहीदुल मुस्लेमीन ट्रस्ट लखनऊ की तरफ़ से अप्रैल माह में आयोजित चैंप्स 2024 प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन शहर ग़ाज़ीपुर स्थित यूनिटी पब्लिक स्कूल में हुआ था जिसमे ग़ाज़ीपुर से रैंक होल्डर्स को आज प्रमाण पत्र, मेडल एवं नगद पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया जिसमे शहर के अलावा गांव के लोग भी मौजूद रहे।प्रोग्राम बच्चों को उनकी अपनी कैटेगरी के अनुसार प्रथम रैंक पाने पर नगद पुरस्कार, प्रमाण पत्र, मेडल तथा द्वितीय तथा तृतीय रैंक वालो को गिफ्ट से सम्मानित किया गया।चैंप्स परीक्षा के आयोजन में मदद करने वाले वालंटियर्स को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के अंत में सभी मेहमानों को हयात फाउंडेशन सोसाइटी, ग़ाज़ीपुर की जानिब से शाल पहना कर सम्मानित किया गया।टीएमटी लखनऊ की तरफ से टीएमटी के महासचिव जनाब सैयद नजमुल हसन रिज़वी, जनाब अमीर ज़ैदी, रिटायर्ड कमिश्नर जीएसटी, रिज़वान रिज़वी, क़मर रिज़वी साहेबान के साथ साथ शहर से मौलाना सैयद आबिद हुसैन नक़वी, इमाम ए जुमा ज़ंगीपुर, ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की वही मौलाना जाबिर अली क़ुम्मी साहब, इमाम ए जुमा पारा ने विशेष संबोधन भी पेश किया इनके अलावा मास्टर सैयद अहसन अब्बास ज़ंगीपुरी रहबर भाई, सरफराज़ हुसैन, प्रबंधक यूनिटी पब्लिक स्कूल, फ़रीदा बेगम, असिस्टेंट टीचर, प्राथमिक विद्यालय, तहसीन आब्दी, वाइस प्रिंसिपल, सनबीम स्कूल ग़ाज़ीपुर, आदि लोग शैक्षणिक संस्थानों से मौजूद रहे।वहीं शहर में शिया कम्युनिटी से हसन मुस्तफ़ा ख़ान एडवोकेट, शब्बर हुसैन साहब रिटायर्ड पेशकार, डॉ.ज़फ़र हुसैन आब्दी, ज़फ़र अब्बास साहब ड्राफ्टमैन, सैय्यद तफ़ज़्ज़ुल मेंहदी साहब, स्टेशन मास्टर, मोहम्मद फ़ज़ले अली साहब, सहायक ज़िला सांख्यिकी अधिकारी ग़ाज़ीपुर, फ़ज़ले अली एडवोकेट, बाक़र हुसैन साहब, वरिष्ठ सहायक जीएसटी, सैयद सलमान हैदर, योग प्रशिक्षक, महारे आयुर्वेद चिकित्सालय, ग़ाज़ीपुर, अंजुमन इमामिया के सदर हसन असकरी साहब, सेक्रेटरी ज़फ़रूल हसन साहब, अशफ़ाक़ हुसैन हसीन साहब, शुजात हुसैन ख़ान साहब, मज़हर हुसैन साहब यूपी रोडवेज़, इक़बाल हसन, मुश्ताक़ हुसैन, नक़ीउल हसन, कौसर रज़ा हैदरी, सैय्यद अब्बास, मोहम्मद अब्बास, हसन अब्बास, रज़ी अब्बास, मोहम्मद आसिफ़, सैयद काशिफ़ अब्बास, सैयद आमिर आब्दी, सैयद तहज़ीब हुसैन, सैयद इस्तेफ़ा हुसैन, मोहम्मद समीर हसन, मोहम्मद अमीर हसन, मोहम्मद ज़मा आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button