ग़ाज़ीपुर
भगवान श्री नागा बाबा पर कुसमांजलि का पाठ कर प्रसाद वितरण किया गया
भगवान श्री नागा बाबा पर कुसमांजलि का पाठ कर प्रसाद वितरण किया गया

नंदगंज गाजीपुर को करंडा ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम सइता पट्टी में स्थिति श्री नागा बाबा धाम पर परमाचार्या डॉ सरोजिनी मां द्वारा बाबा का पूजन कुसुमांजलि का पाठ कर पूर्ण किया गया। भगवान श्री नागा बाबा स्मारक सेवा समिति के मंदिर पुजारी प्रभु नारायण पांडे, संजय पांडे ,इंद्रदेव सिंह यादव, जनार्दन सिंह ,महेंद्र सिंह ,धीरज कुमार जायसवाल, सुशील कुमार जायसवाल सहित समस्त पदाधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।पाठ पूर्ण करने के बाद भक्तजनों को प्रसाद वितरित किया गया।