बंदियों को स्वस्थ रहनें के लिए अर्धहलासन, हलासन,सर्वांगासन,विपरीतकर्णी आसन,पवनमुक्तासन सिखाया गया
आयुष आपके द्वार-करें योग-रहें निरोग
गाजीपुर।आयुष आपके द्वार-करें योग-रहें निरोग।क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं युनानी अधिकारी डाक्टर जयंत कुमार एवं ज़िला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डाक्टर अजय प्रकाश सिंह के व ज़िला कार्यक्रम प्रबंधन अखिलेश गुप्ता के दिशा निर्देश में ज़िला कारागार(जेल) गाजीपुर पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर महाहर धाम के योग प्रशिक्षक धीरज राय एवं सैय्यद सलमान हैदर द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बंदियों एवं स्टाफ़ को योग प्रशिक्षण दिया गया और साथ ही प्राकृतिक चिकित्सा के बारे में बताया गया साथ ही योग के प्रति बंदियों को स्वस्थ रहनें के लिए अर्धहलासन, हलासन,सर्वांगासन,विपरीतकर्णी आसन,पवनमुक्तासन, नौकासन,शवासन,मकरासन,धनुरासन,भुजंगासन,शलभासन, विपरीत नौकासन आसन,का अभ्यास कराया गया।डिप्टी जेलर रविंद्र सिंह ने कहा कि योग से बंदियों का मानसिक तनाव कम होता है योग से बंदियों का शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर होता है योग से बंदियों का बौद्धिक विकास होता है योग से बंदियों को जीवन के प्रति सही दृष्टिकोण विकसित करने में मदद मिलती है योग से बंदियों का अपराध से मोड़ बदलता है योग से बंदियों में सुधार आता है और कैदियों के बीच अच्छा माहौल बनता है।इस शिविर में बंदियों सहित सभी जेल अधिक्षक अरुण प्रताप सिंह, कारापाल राकेश वर्मा, उपकारापाल रविन्द्र सिंह, शिक्षाध्यापक अभय मौर्या,धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, बंदि रक्षक, व बंदि उपस्थित रहें।