गाजीपुर।मरदह विकासखंड मुख्यालय के परिसर में वर्ष 2022-23 में तीन लाख की लागत से लगा आरओ वाटर कूलर दो महीने से शोपीस बना हुआ है।इसके चलते वहां आने वाले लोगों को पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है।परिसर में खंड विकास अधिकारी कार्यालय, सहायक विकास अधिकारी कार्यालय,बाल विकास परियोजना कार्यालय,आजिविका मिशन कार्यालय,क्षेत्र पंचायत कार्यालय के साथ ही कई अन्य दफ्तर हैं।इन विभागों में कई अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यरत हैं।इसके साथ ही रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोगों का आना होता है।पेयजल की सुविधा के लिए यहां एक हैंडपंप लगा है लेकिन बताया गया है कि उसका पानी पीने योग्य नहीं है। लोगों को शुद्ध एवं शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के लिए तीन वर्ष पहले सांसद निधि से वाटर कूलर लगवाया गया था।लाखों रुपये की लागत से लगवाया गया वाटर कूलर खराबी के कारण बंद पड़ा हुआ है।खराब पड़े इस आरओ को ठीक कराने की ओर किसी स्तर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है।नागरिकों सहित कर्मचारियों ने इसको ठीक कराने के लिए कई बार जिम्मेदारों का ध्यान आकृष्ट कराया लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।ऐसे में कर्मचारियों के साथ ही यहां आने वाले लोगों को बोतल बंद पानी से अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है।सूत्रों से मिली जानकारी कज अनुसार तकनीकी खराबी की वजह से मशीन बंद है।जिसका मरम्मत व चालू कब कराया जाएगा कोई ठिकाना नहीं है।जब ब्लाक मुख्यालय की हालात यह है तो अन्य जगहों की क्या होगी।इससे अंदाजा लगाया जा सकता है।