मरदह गाजीपुर।क्षेत्र के बरही गांव निवासी स्व.दयाशंकर यादव की दूसरी पुण्यतिथि शुक्रवार को उनके आवास मनाई गई।मालूम हो कि सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह पर स्वास्थ्य कर्मचारी की तौर पर लम्बे समय तक तैनात रहे।दयाशंकर यादव की बीते 22 नवंबर 2022 को आक्समिक निधन हो गया था।जिसने याद में परिजनों द्वारा लगातार दूसरे वर्ष श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।स्मृति चित्र पर सैकड़ों लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला।प्रधानाचार्य विजय कुमार यादव ने कहा कि दयाशंकर सिंह यादव हमारे प्रेरणास्रोत रहें उन्होंने जीवन पर्यन्त समाज व स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरंतर ईमानदारी से कार्य किया।जो हमेशा लोगों के लिए प्रेरणादायक साबित होगी।वर्तमान ग्राम प्रधान व स्व.यादव के सुपुत्र शशीधर यादव ने कहा कि व्यक्ति के जीवन में माता-पिता की सेवा से बढ़कर कोई धन दौलत नहीं है।हमारे पिता करूणा के सागर थे जिन्होंने हमेशा परिवार व समाज को नयी दिशा देने का कार्य किया उनके दूसरे पुण्यतिथि पर हम अपने परिजनों शुभचिंतकों व इष्टमित्रों संग भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर पिता की याद में पौधारोपण करते हुए पीपल का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण पर बल दिया हूं कि किसी प्रायोजन व आयोजन क अवसर पर हर व्यक्ति एक पौधा लगाकर उसे संरक्षित करने का कार्य करें जिससे आने वाली पीढ़ी शुद्ध वायु में सांस लें सके।इस मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में विन्धाचल यादव,प्रमिला यादव,छांगुर प्रसाद,विजय कुमार यादव प्रधानाचार्य,कैलाश यादव, नरसिंह,रामबदन राम, राजनरायन,राकेश यादव,गुड्डू यादव,सुभाष,सुरेश, बृजेश चौहान,प्रमोद,राजेश,अमित, आदित्य,बेचू यादव,राजेंद्र यादव,संतोष सिंह,सुभाष बिन्द,राहुल सिहं,आदि मौजूद रहे।