ग़ाज़ीपुर

मानसिक दृढ़ता हो तो अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने में दिव्यांगता आड़े नहीं आ सकती

केंद्र व प्रदेश की सरकार दिव्यांगों के कल्याण के लिए जुटी हुई है़

 

मरदह‌ गाजीपुर।समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत दिव्यांगजन बच्चों की तहसील स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन ब्लाक संसाधन केंद्र के परिसर में विशिष्ट आवश्यकता वाले दिव्यांगजन बच्चों के शैक्षिक प्रतियोगिता में तहसील के मरदह,बिरनो,कासीमाबाद ब्लॉक के 58 छात्र छात्राओं‌ ने प्रतिभाग किया गया।जिसमें शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण किया गया।कार्यक्रम में छूकर पहचानों प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय मुस्तफाबाद के रजनीश कुमार प्रथम,कम्पोजिट विद्यालय तरौटी की लक्ष्मी चौहान द्वितीय,बहादुरगंज की अंजलि कुमारी तृतीय,आलेख-सुलेख प्रतियोगिता में कम्पोजिट विद्यालय गांई के सनी कुमार प्रथम,कम्पोजिट विद्यालय मरदह के छात्र विकास कुमार द्वितीय,नंदिनी चौबे तृतीय स्थान प्राप्त किया।सांस्कृतिक प्रतियोगिता में रजनीश कुमार प्रथम,अंजली कुमारी द्वितीय,लक्ष्मी चौहान तृतीय चित्रकला प्रतियोगिता में पृथ्वीपुर प्राथमिक विद्यालय की छात्रा चांदनी बिन्द प्रथम,कम्पोजिट तेजपुरा विद्यालय से सेजल शर्मा द्वितीय,कम्पोजिट विद्यालय तेजपुरा के छात्र आयुष शर्मा तृतीय स्थान किए।मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया तथा दिव्यांग बच्चों के शैक्षिक विकास की सराहना और साथ ही साथ हर संभव सहयोग का आश्वसन दिया।बीईओ राजीव कुमार यादव ने कहा कि दिव्यांग बच्चों में असीमित प्रतिभा है़ बस जरूरत उन्हें तराशने की है़।केंद्र व प्रदेश की सरकार दिव्यांगों के कल्याण के लिए जुटी हुई है़।यदि मानसिक दृढ़ता हो तो अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने में दिव्यांगता आड़े नहीं आ सकती है़।छात्र-छात्राओं को न केवल आर्थिक रूप से पुरस्कृत किया गया अपितु दिव्यांगजन बच्चों की विलक्षण प्रस्तुति से अभिभूत होकर उन्होंने इन बच्चों के शैक्षिक विकास में विभागीय योगदान से हटकर व्यक्तिगत सहयोग का हर संभव आश्वासन व आर्शीवाद प्रदान किया।प्रशिक्षक सुधाकर पांडेय,धीरेंद्र सिंह,संजय सिंह,रामप्रवेश तिवारी,प्रेमा सिंह,सत्यवती मौर्या,माया सिंह,राजीव सिंह,मृत्युंजय श्रीवास्तव,हिमांशू मिश्रा आदि मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button