दो करोड रुपये की सम्पत्ति कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी
मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी* द्वारा अर्जित अचल बेनामी सम्पत्ति
गाजीपुर।पुलिस द्वारा IS-191 गैंग सरगना स्व० मुख्तार अंसारी की पत्नी / सहयोगी व गिरोहबन्द अपराधी आफसा अंसारी द्वारा अर्जित अचल बेनामी सम्पत्ति जिसकी अनुमानित बाजारु कीमत दो करोड रुपये है,को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी।शासन द्वारा चिन्हित अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक *29.09.2024* को प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर द्वारा प्रेषित आख्या पर श्रीमान् पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा की गई संस्तुति के आधार पर श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय गाजीपुर द्वारा पारित कुर्की आदेश अंतर्गत *धारा 14 (1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत IS-191 गैंग सरगना स्व० मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी* द्वारा अर्जित अचल बेनामी सम्पत्ति फ्लैट नं0 1402 चेल्सिया टावर, विभूति खण्ड, गोमती नगर लखनऊ जिसकी अनुमानित बाजारू कीमत 02 करोड़ रुपये है, को आज दिनांक *26.11.2024* को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी।उल्लेखनीय है कि अभियुक्ता आफसा अंसारी उपरोक्त द्वारा एक गिरोह बनाकर लोक व्यवस्था को अस्त-व्यस्त करने अपने तथा अपने गैंग के सदस्यों के लिए आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से आपराधिक कार्य तथा समाज विरोधी क्रियाकलापों में अर्जित बेनामी अचल संपत्ति जो कि FLUME PETROCHEMS PVT LTD के नाम से क्रय किया गया है, को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी।अभियुक्ता व इसके गिरोह सदस्यों व आपराधिक सहयोगियों एवं धन के समायोजकों द्वारा विभिन्न कम्पनियों Glorize Landdevelopers Pvt Ltd, Aaghaaz Engineering Project Ltd व M/S Vikash Construction, Inizio Network Solution Pvt Ltd का संचालन किया गया तथा इनके माध्यम से अभियुक्ता व इसके आपराधिक सहयोगियों द्वारा संगठित अपराधों से अर्जित धन का अंतरण करते हुए चल-अचल सम्पत्तियां अपनें व अपनें गैंग के सदस्यों के आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए अवैध सम्पत्तियाँ अर्जित की गयी हैं।
*कुर्क की गयी भ-सम्पत्ति का विवरण -*
दिनांक 09.06.2021 को FLUME PETROCHEMS PVT LTD के नाम से फ्लैट नं0 1402 चेल्सिया टावर, विभूति खण्ड, गोमती नगर लखनऊ में क्रय किया गया, जिसकी अनुमानित बाजारू कीमत रू0 02 करोड़ (दो करोड़) है।
*अभियुक्ता का आपराधिक इतिहास-*
*1.* मु.अ.सं. 689/2020 धारा 120बी, 420, 423, 465, 467, 468, 471, 474, 477 (A) भादवि थाना कोतवाली, गाजीपुर
*2.* मु.अ.सं. 724/2019 धारा 379, 447 भादवि थाना कोतवाली, गाजीपुर
*3.* मु.अ.सं. 667/2020 धारा 2,3 (1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना कोतवाली, गाजीपुर
*4.* मु.अ.सं. 96/2023 धारा 386, 406, 420, 506 भादवि थाना कोतवाली, गाजीपुर
*5.* मु.अ.सं. 404/2023 धारा 174ए भादवि थाना कोतवाली, गाजीपुर
*6.* मु.अ.सं. 400/2023 धारा 120बी, 342, 386, 420 भादवि थाना कोतवाली, गाजीपुर *7.* मु.अ.सं. 725/2019 धारा 379, 447 भादवि थाना कोतवाली, गाजीपुर
*8.* मु.अ.सं. 272/2022 धारा 419,420,467,468,471 भादवि व 3/4 सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधि० थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर
*9.* मु.अ.सं. 227/2021 धारा 3/5 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधि0 व 447 भादवि थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर