ग़ाज़ीपुर

लेखपाल लालजी राम के कारनामे हुए फिर उजागर

आडियो वीडियो क्लिप हुए सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल

गाजीपुर।जनपद में भ्रष्टाचार रूकने या थमनें का नाम नहीं ले रहा।जैसे मानो योगी सरकार का हनक बेअसर-बेलगाम होते जा रहे मातहत।मरदह थाना क्षेत्र के लहुरापुर गांव में
तैनात लेखपाल लालजी राम के कारनामे हुए उजागर।अब देखना है क्या इनके ऊपर कोई कार्रवाई होती है या नहीं।
पैसे लेन देन के बातचीत की वीडियो व आडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।जो कासीमाबाद तहसील क्षेत्र में खूब जोर-शोर पर देखी और सुनी जा सकती है।जिसमें फिल्डबुक,पत्थर गड़ी,पैमाइश के नाम पर रात के अंधेरे में चल रही अवैध वसूली व पैसे मांगने की बात की जा रही है।वीडियो ताकि लेखपाल द्वारा रखा गया निजी दलाल का है जिसे गांव के किसान ने आनलाइन पैसा देकर घंटों कब्जे में रखा जब तक उसने कबूल नहीं किया तब तक उसे छोड़ा नहीं गया।लेखपाल लालजी राम क्षेत्र के‌ लहुरापुर गांव में तैनात हैं जो बगल स्थित गांव भोजापुर में तैनात लेखपाल के छुट्टी पर जाने के बाद चार्ज प्राप्त कर राजस्व कार्य में जुटे थे।इसी दौरान भोजापुर गांव निवासी किसान अनील पाण्डेय ने खेत की पैमाइश व फिल्डबुक बनाने की गुहार लगाई तो उन्होंने अपनी डिमांड भी लगा दी।लेखपाल ने उनसे पैमाइश व फिल्डबुक के नाम पर 10 हजार रुपये मांगे थे।इस पर उन्होंने लेखपाल के कहने पर उनके सहयोगी के माध्यम से  8 हजार रुपये आनलाइन बताएं हुए फोन पेय पर दे दिए और इसकी वीडियो क्लिप व‌ स्क्रीनशॉट भी बना ली।वायरल वीडियो में दलाल तथा पैसे का ब्यौरा साफ दिखाई दे रहा है।ग्रामीणों का कहना है कि यह लेखपाल बिना रिश्वत के कोई भी सरकारी काम नहीं करता है।इसका तहसील क्षेत्र में काफी आतंक कायम है।देखा जाए तो पिछले दिनों डोड़सर गांव के कई किसानों से इसने लाखों रुपए असूली किया जिसके खिलाफ तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया परन्तु आज तक कोई इसके खिलाफ कार्रवाई तय नहीं हुई।वहीं दूसरी ओर खुद किसान अनील पाण्डेय के भतिजे राजेश कुमार पाण्डेय ने इसकी शिकायत कासीमाबाद तहसील के उप जिलाधिकारी आशुतोष कुमार से की जिसके बाद उन्होंने कहा कि ऐसी हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी विधिक कार्यवाही सुनिश्चित होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button