
कासिमाबाद गाजीपुर।नसीरुद्दीनपुर शशांकपुरम स्थित सामुदायिक भवन पर बलिदानी शशांक सिंह के आठवें बलिदान दिवस पर शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।इस मौके पर वातावरण उस समय गमगीन हो गया जब श्रद्धांजलि देते समय बलिदानी की मां कलावती देवी बेटे के चित्र से लिपट गईं।उनके परिजन फूट-फूट कर रोने लगे। इससे वहां उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गईं।श्रद्धांजलि सभा में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बृजेंद्र राय ने कहा कि जिले की पहचान सैनिकों से है। इसलिए सैनिकों का सम्मान होना चाहिए। शशांक सिंह का बलिदान जिले के लिए गौरव की बात है। यह कभी व्यर्थ नहीं जाएगा। सैनिकों के बल पर ही गाजीपुर की पहचान है। आज ही के दिन जिले के दो वीर सपूत शशांक कुमार सिंह एवं बद्धूपुर निवासी मनोज कुशवाहा एक साथ देश के लिए बलिदान हुए थे।जिला हमेशा बलिदानियों का ऋणी रहेगा। इस अवसर पर पूर्व प्रमुख कौशल सिंह,बृजभान सिंह बघेल,पूर्व प्राचार्य श्रीकांत सिंह,जितेंद्रनाथ पांडेय, ब्लॉक प्रमुख मनोज गुप्ता,बृजभूषण सिंह,शहीद के पिता अरुण कुमार सिंह,जिला पंचायत सदस्य शशीप्रकाश सिहं, प्रमुख प्रतिनिधि मरदह धर्मेंद्र कुमार सिंह,नीरज सिंह, डॉ अवधेश भारती,आदि उपस्थित थे। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता यशवंत सिंह यश एवं संचालन राजेंद्र पांडेय ने किया।इससे पूर्व सेना की तरफ से आए राजपूताना राइफल के नायक सूबेदार सत्येंद्र सिंह,नायक प्रेमजीत सिंह,राजपूताना राइफल्स 22 से अभिनव, 19 से डब्लू सिंह एवं राजेश सिंह ने बलिदानी शशांक सिंह के चित्र पर सेना की तरफ से पुष्प चक्र अर्पित कर सलामी दी।