ग़ाज़ीपुर

राजकीय प्लेस आफ़ सेफ़्टी में बाल दिवस प्रतियोगिता का आयोजन

राजकीय प्लेस आफ़ सेफ़्टी में बाल दिवस प्रतियोगिता का आयोजन

गाजीपुर।अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस पर राजकीय प्लेस आफ़ सेफ़्टी/ राजकीय सम्प्रेषण गृह किशोर जनपद न्यायधीश (ज़िला जज),सचिव अपर जिला जज,ज़िला विधिक सेवा प्रधिकरण,ज़िला प्रोबेशन अधिकारी चीफ डिफेंस काउंसिल, के द्वारा उत्कृष्ट कार्य एवं प्रतियोगिता के लिए प्रमाण पत्र, एवं विशिष्ट अतिथियों को शाल को ओढ़ा कर स्मृति चिन्ह भेंट एवं माल्यार्पण के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।जिसमें आयुष ज़िला कार्यक्रम प्रबंधक अखिलेश गुप्त एवं योग प्रशिक्षक धीरज राय एवं सैयद सलमान हैदर,को भी सम्मानित किया गया ज़िला कार्यक्रम प्रबंधक अखिलेश गुप्ता ने कहा कि पी.टी.आई.अध्यापक रियाज़्जुद्दीन  के अमूल्य योगदान के लिए आभार व्यक्त करते है।आयुष विभाग उनके कार्यों की सराहना करता है। उनके मार्ग दर्शन में बच्चो को उचित मार्गदर्शन मिल रहा है। जिससे यह किशोर गृह के बच्चे को अपने भविष्य में आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करते है।प्रतियोगिता में बच्चों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।संजय कुमार सोनी जिला प्रोवेशन अधिकारी ने बताया कि राजकीय प्लेस आफ़ सेफ़्टी/ राजकीय सम्प्रेक्षण गृह(किशोर) पर राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय योग वेलनेस सेंटर महाहर के योग प्रशिक्षक धीरज राय व सैय्यद सलमान हैदर द्वारा योग शिविर का आयोजन सुबह 8 बजे हुआ उसके बाद कला, ड्राफ्ट,कबड्डी प्रतियोगिता रंगारंग कार्यक्रम आयोजन हुआ राजकीय प्लेस ऑफ सेफ्टी/राजकीय संप्रेषण की (किशोर) में नवनिर्मित लाइब्रेरी का लोकार्पण भी किया गया।जिसका लाभ प्रत्यक्ष रूप से वहां रह रहे बच्चों लाभान्वित होंगे। लगातार 10 दिनों से चल रहे बाल कार्निवल 2024 में हुए समस्त प्रतियोगिताओं के विजेताओं एवं उपविजेताओं को उपहार स्वरूप मेडल एवं शील्ड वितरण एवं सम्मानित भी किया गया।मुख्य न्यायाधीश ने बच्चों के द्वारा बनाई गई हस्त शिल्प का अवलोकन भी किया और राजकीय प्लेस ऑफ सेफ्टी के बच्चों के उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना हेतु अपने भविष्य में उनके मानो में हो रही आशंकाओं के प्रति जागरूक किया गया।इस मौके पर रतन श्रीवास्तव लिगल डिफेंस कांवसलर,रामअचंल मौर्या प्रभारी अधीक्षक राजकीय प्लेस ऑफ सेफ्टी,रियाज़्जुद्दीन व्याम प्रशिक्षक, शिक्षाध्यापिका सारिका सिंह,पल्लवी मिश्रा,जिसी चौधरी, संजय यादव वरिष्ठ सहायक,अशोक मिश्रा,कैलाश कुमार, संदीप कुमार,रोहित सिंह,अखिलेश यादव,एवं पुलिस व होमगार्ड ने में भाग लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button