श्री अलगू यादव इण्टर कालेज की 10 वीं की छात्रा शिवांगी मौर्य ने विद्यालय का बढ़ाया मान
शिवांगी मौर्या को महिला स्टेट क्रिकेट प्रतियोगिता में थर्ड प्लेस का मिला सर्टिफिकेट
गाजीपुर।शिवांगी मौर्या को महिला स्टेट क्रिकेट प्रतियोगिता में थर्ड प्लेस का मिला सर्टिफिकेट।श्री अलगू यादव इण्टर कालेज की 10 वीं की छात्रा शिवांगी मौर्य ने विद्यालय का बढ़ाया मान-स्टेट महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में वाराणसी मण्डल को मिला थर्ड प्लेस,मण्डल की टीम ने पहले बरेली को 8 विकेट से पंडित नेहरू स्टेडियम में हराकर सेमी फाइनल में जगह बनाई,सेमी फाइनल में मिर्जापुर को भी मात दी,वाराणसी को मेरठ ने 9 विकेट से हराया,पंडित नेहरू स्टेडियम मैनपुर में वाराणसी की सीधी टक्कर प्रयागराज से हुआ और वाराणसी ने धमाकेदार जीत दर्ज की वाराणसी पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओभर में 96 रन का प्रयागराज टारगेट दिया था।रन का बनाने उतरी प्रयागराज की टीम 36 रन पे आलआउट हो गई।गाजीपुर से पहली बार स्टेट क्रिकेट प्रतियोगिता में अपना स्थान रखने वाली श्री अलगू यादव इण्टर कालेज की 10 वीं की छात्रा शिवांगी मौर्या गोल्डी शर्मा,प्रतिभा यादव ने कीर्तिमान स्थापित किया शिवांगी मौर्य को पहली बार स्टेट खेलने का मौका मिला था।आइडियल क्रिकेट एकेडमी जलालाबाद में क्रिकेट की ट्रेनिंग महज़ तीन महीने से ले रही थी।कोच अरुण चौहान ने बताया कि शिवांगी मौर्य के अंदर क्रिकेट का जुनून है जो उसे आगे भी कामयाबी दिलाएगा।68 वीं प्रदेशीय माध्यमिक महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन पंडित नेहरू स्पोर्ट स्टेडियम मैनपुर उत्तर प्रदेश में किया गया। आयोजक अध्यक्ष सतीश कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक मैनपुरी,उपाध्यक्ष सुश्री दीपिका गुप्ता जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,संयोजक डॉ हिमांशू प्रधानाचार्य श्री चित्रगुप्त इण्टर कॉलेज मैनपुरी के नेतृत्व में किया गया।