पोस्टर-विचार-अभिव्यक्ति,एकलागीत,एकल नृत्य आदि प्रतियोगिता का परिणाम घोषित
पोस्टर-विचार-अभिव्यक्ति,एकलागीत,एकल नृत्य आदि प्रतियोगिता का परिणाम घोषित
गाजीपुर।शारदा ज्योति समाज गाजीपुर के तत्वावधान में “दिब्यांजु संग्रह दीपांजू “चयन प्रतियोगिता के तृतीय चरण कि पोस्टर,विचार अभिव्यक्ति,एकल गीत,एकल नृत्य आदि प्रतियोगिता राजकीय बालिका इन्टर कालेज में आयोजित की गयीlजिसमे भाग लेने वाले विद्यालयों में क्रमशः सरस्वती विद्या मंदिर रायगंज,आर्यन पब्लिक स्कूल,मार्टर मेमोरियल स्कूल,जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जंगीपुर,सेंट जांस स्कूल तुलसी सागर,शाहफैज पब्लिक स्कूल मियापुरा,राजपब्लिक स्कूल मिश्रबाजार,द प्रेसीडियम इंटरनेशनल स्कूल,कम्पोजिट विद्यालय सुभाषनगर,राजकीय बालिका इण्टर कालेज,रामदूत इंटरनेशनल स्कूल,गौरीशंकर पब्लिक स्कूल,डिवाइन हार्ट पब्लिक स्कूल अगस्ता सलामतपूर,डालिम्स सनबीम स्कूल,श्रीराम पब्लिक स्कूल बवाड़ा,आदि ग्रामीण एवं शहरी विद्यालयों ने सहर्ष भाग लिया, जिसमे, पोस्टर प्रतियोगिता शीर्षक ” धर्म और धरती ” प्रतियोगिता (कनिष्ठ ,ज्येष्ठ , वरिष्ठ वर्ग) का परिणाम इस प्रकार रहा।द प्रेसीडियम इंटरनेशनल स्कूल अष्टभुजी कालोनी बड़ीबाग लंका की कुमारी श्रेया पाण्डेय एवं काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी की कुमारी आकांक्षा शर्मा ने संयुक्त रूप से प्रथम,लुंदर्स कान्वेंट बालिका इन्टर कालेज की कुमारी अदिति कुशवाहा एवं द प्रेसीडियम इंटरनेशनल स्कूल की कुमारी अवंतिका सिंह ने संयुक्त रूप से द्वितीय ,एवं एम.जे.आर.पी.पब्लिक स्कूल की कुमारी अंजली शर्मा ,रामदूत इंटरनेशनल स्कूल की अनुष्का यादव एवं द प्रेसीडियम इंटरनेशनल स्कूल की कुमारी शानवी सहाय आदि ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विचार अभिव्यक्ति-कनिष्ठ वर्ग शीर्षक- “सत्कर्म और सद्भाव ‘ में द प्रेसीडियम इंटरनेशनल स्कूल की कुमारी श्रेया पाण्डेय प्रथम,पूर्व माध्यमिक विद्यालय विराईच सदर के अमन सिंह यादव द्वितीय,द प्रेसीडियम इंटरनेशनल स्कूल की कुमारी सान्वी गुप्ता जी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।ज्येष्ठ वर्ग – शीर्षक मानवता “पलायन ‘ में सनबीम स्कूल महाराजगंज की कुमारी वैभवी राय प्रथम,सेंटमैरी कान्वेंट स्कूल की कुमारी आराध्या तिवारी द्वितीय श्रीराम पब्लिक स्कूल बवाड़ा के स्वतंत्र उपाध्याय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
एकलागीत (कनिष्ठ ,ज्येष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग)में- लूदर्स कान्वेंट बालिका इण्टर कालेज की कुमारी दिव्या बिंद प्रथम,द प्रेसीडियम इंटरनेशनल स्कूल के अधर्व शर्मा द्वितीय,माउंट लिटरा जी स्कूल की कुमारी पायल कुशवाहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।एकलनृत्य में (कनिष्ठ ,ज्येष्ठ वरिष्ठ वर्ग )में आनन्द मार्ग स्कूल के अभय चौधरी एवं राजकीय महिला महाविद्यालय की कुमारी सोनम कुमारी ने संयुक्त रूप से प्रथम,एम जे आर पी पब्लिक स्कूल की कुमारी इशिता कुशवाहा एवं द प्रेसीडियम इंटरनेशनल स्कूल की कुमारी आद्या कृष्ण जी ने संयुक्त रूप से द्वितीय,रामदूत इंटरनेशनल स्कूल के एंजल चौरसिया एवं राजकीय बालिका इण्टर कालेज की कुमारी अंशिका कुमारी,एवं द प्रेसीडियम इण्टरनेशनल स्कूल की कुमारी जाह्नवी सिंह आदि ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।निर्णायक मण्डल में डॉ अकबरे आजम,अभिषेक राय,निशा सिंह, अनुश्री श्रीवास्तव,सुरेशचन्द्र पाण्डेय,प्रियंका लोकर,सुभाष सिंह आदि रहे।परिणाम की घोषणा संस्था के वरिष्ठ सदस्य डॉक्टर अरविन्द ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में रागिनी श्रीवास्तव प्रधानाचार्य एवं जनपद के सभी सम्मानित विद्यालयों के प्रधानाचार्य,गुरुजन,अभिभावकों का सराहनीय सहयोग रहा एवं प्रतिभावान बच्चों का प्रदर्शन अतिसराहनीय दर्पण देख संस्था परिवार उन सभी का आभार ब्यक्त करती है।सभी विजयी प्रतिभागियों को संस्था के दीपांजू महोत्सव समारोह( नव वर्ष )में पुरस्कृत कर सम्मानित किया जायेगा l कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था द्वारा वर्ष 2020 में गुरु ज्योति सम्मान से सम्मानित कुमारी आद्या केडिया ने किया।सभी के सराहनीय सहयोग के लिए संस्था के सक्रिय सदस्य उरूज फात्मा ने आभार व्यक्त किया।अंत में सभी के प्रति आभार दिनेश्वर दयाल श्रीवास्तव सचिव शारदा ज्योति समाज ने व्यक्त किया।