बिजली विभाग के खिलाफ कोर्ट जाने को मजबूर है:समाजसेवी राजकुमार मौर्य
बिजली विभाग के फर्जी निस्तारण पर अधिकारियों के ऊपर हो कार्यवाही

दो साल से ज्यादा समय से लंबित है,मामला बिजली विभाग मौन
गाजीपुर।मरदह ब्लाक के बरही बाजार निवासी समाजसेवी राजकुमार मौर्य बिजली विभाग के खिलाफ कोर्ट जाने को तैयार है।उन्होंने कहा कि बिजली विभाग अपनी नाकामी को छुपाने के लिए कोर्ट भेजने के बजाय दो वर्षों से मामले को लटकाए रखा है।इस विषय पर कई बार अधिशासी अभियंता को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया लेकिन मेरे द्वारा दिए गए साक्ष्य को दरकिनार कर दिया गया।अपने लापरवाह कर्मचारियों को बचाने की कोशिश की गई।समाजसेवी राजकुमार मौर्य ने बताया कि इस चोरी के मुकदमे से हमारी सामाजिक छवि धूमिल हुई है।जिसका जिम्मेदार खुद बिजली विभाग है।राजकुमार मौर्य पुत्र स्व फिरंगी मौर्य ग्राम व पोस्ट गोविन्दपुर का मूल निवासी है वर्तमान में बरही में भी निवास स्थान है।उनके के नाम पर 1kv का विद्युत कनेक्शन है। जिसका कनेक्शन संख्या 741906702851 है।मीटर खराब हो गया तो इसकी सूचना व 26/07/2021 को विभागीय पोर्टल पर दर्ज कराया जिसका शिकायत संख्या pu2607211059 है । 25 /08/2021 को मोबाईल पे मैसेज के माध्यम से सूचना मिली कि आप की समस्या का समाधान कर दिया गया।लेकिन मौक़े पर समस्या का समाधान नही हुआ तो मीटर रीडर ने 1500 रुपये लेकर मीटर लगा दिया लेकिन मीटर अपडेट नही हो पाया समस्या को लेकर कई बार je विद्दुत विभाग को समस्या से फोन के माध्यम से अवगत कराता रहा।9 महीने बाद जांच उपरांत मेरे ऊपर बाईपास दिखा कर je नीरज कुमार ने 11/05/2022 को विजली चोरी दिखा कर 85000 हजार का जुर्बना लगा दिया । 28/05/2022 को पहली बार मीटर से विल निकली गयी 33391 .00रुपये जिसका भुप्तांन 07/06/2022 को कर दिया गया।Je नीरज कुमार सोनी पहले से भली भांति जानते थे।इससे पूर्व में गोविन्दपुर में गांव के विचोविच जर्जर पोल को लेकर je नीरज कुमार से बहस हुई थी तो नीरज कुमार ने मुझे देख लेने की धमकी दी थी कि इसका परिणाम अच्छा नही होगा।