ग़ाज़ीपुर

बाबूजी कर्मयोगी सत्‍यदेव सिंह को श्रद्धांजलि देने डिप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक सहित दिग्गजों की उपस्थिति दर्ज होंगी

महामंडलेश्वर पूज्य पीठाधीश्वर हथियाराम महाराज जी एवं पूज्य स्वामी योगी आनंद जी के परम पावन सान्निध्य में सभी कार्यक्रम

गाजीपुर।जनपद के कर्मयोगी सत्‍यदेव सिंह को श्रद्धांजलि देने उत्‍तर प्रदेश सरकार के डिप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक जिले में आ रहे हैं।इस संबंध में सत्‍यदेव ग्रुप आफ कालेजेज
गाधिपुरम् बोरसिया फदनपुर गाजीपुर के प्रबंध निदेशक डा.सानंद कुमार सिंह ने बताया कि महामंडलेश्वर पूज्य पीठाधीश्वर हथियाराम महाराज जी एवं पूज्य स्वामी योगी आनंद जी के परम पावन सान्निध्य में पूज्‍य पिता कर्मवीर सत्‍यदेव सिंह की सातवीं पुण्‍यतिथि पर उन्‍हे भावभीनी श्रद्धांजलि दी जायेगी।इस अवसर पर राष्‍ट्रीय संगोष्‍ठी लोकतांत्रिक समाज के विकास में शिक्षा व्‍यवस्‍था के सरोकार 27 दिसंबर को प्रात:10 बजे सत्‍यदेव ग्रुप आफ कालेजेज के परिसर में आयोजित है।इस कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि उत्‍तर प्रदेश सरकार के डिप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक और विशिष्‍ट अतिथि उत्‍तर प्रदेश सरकार के आयुष राज्‍य मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु होंगे।इस कार्यक्रम की अध्‍यक्षता जयप्रकाश नारायण विश्‍वविद्यालय छपरा के पूर्व कुलपति प्रोफेसर डॉ हरिकेश बहादुर सिंह व चंद्रशेखर विश्‍वविद्यालय बलिया के कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्‍त,भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह,की गौरवमयी उपस्थिति रहेगी।मैनेजिंग ट्रस्टी सावित्री सिंह व सीएमडी प्रोफेसर आनंद कुमार सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम के अलावा सत्‍यदेव इंटरनेशल स्‍कूल का वार्षिकोत्‍सव उदयांचल 2024 रोटरी क्‍लब गाजीपुर के सदस्‍यों का सहभाग,अमर शहीदों के परिजनों का सम्‍मान, जिले के विशिष्‍टजनों कर्मवीरों का सम्‍मान,गरीबों में कंबल एवं वस्‍त्र वितरण होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button