डा.भीमराव अम्बेडकर आदर्श इण्टर कॉलेज में समारोह पूर्वक मनाया गया गणतंत्र दिवस
ग्रामीण अंचल का विद्यालय क्षेत्र में हजारों प्रतिभाओं को निखारने व तरासने का कार्य कर रहा है


गाजीपुर।76 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास पूर्वक रविवार को मरदह ब्लाक के टिसौरी गांव स्थित डा.भीमराव अम्बेडकर आदर्श इण्टर कॉलेज में समारोह पूर्वक मनाया गया।जहां विद्यालय के भैया बहनों द्वारा विभिन्न प्रकार के रंग मंचीय कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी दर्शकों को ओतप्रोत किया। झंडारोहण विद्यालय के प्रबंधक मुखराम राम ने करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया।बतौर मुख्य अतिथि डा.अजय कुमार मुख्य चिकित्सक फातिमा हास्पिटल मऊ
ने कहां कि डाक्टर भीमराव अम्बेडकर के नाम पर स्थापित यह ग्रामीण अंचल का विद्यालय क्षेत्र में हजारों प्रतिभाओं को निखारने व तरासने का कार्य कर रहा है निश्चित तौर पर विद्यालय परिवार का समर्पण व त्याग बच्चों के अंदर आत्मसात हो रहा है।गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न विधाओं के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं ने जो राष्ट्राभिनंदन किया वो काबिले तारीफ है।बच्चों के अंदर किताबी ज्ञान के साथ ही साथ सामाजिक और सांस्कृतिक ज्ञान की आवश्यकता जरूरी है।जिससे उनका सार्वगीण विकास होता है।अंत में देश के अनगिनत शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें याद किया।इस मौके पर
मनीष श्रीवास्तव,कांग्रेस नेता रविकांत राय,ज्ञानप्रकाश सिंह,हामिद अली,सुमन चौबे,विद्याधर पाण्डेय,संदीप विश्वकर्मा,ओमप्रकाश गुप्ता,चन्द्रभान सिंह प्रधान,जनार्दन राम,राजकुमार राम,अजीत यादव,सचिन राजभर,रामदुलार राम,सुजीत कुमार,अनिता देवी,संगीता यादव,रितू सिंह, आदि मौजूद रहे।अंत में सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील राम जिलाध्यक्ष कांग्रेस पार्टी गाजीपुर ने किया।