Home/ग़ाज़ीपुर/स्काउट गाइड के प्रतिभागी बच्चों ने टेंट/ तंबू बनाना सीखा ग़ाज़ीपुर स्काउट गाइड के प्रतिभागी बच्चों ने टेंट/ तंबू बनाना सीखा तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का समापन jiyo News Send an email 1 week ago0 20 Less than a minute Share Facebook X LinkedIn Messenger Messenger WhatsApp Telegram filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0; brp_mask:0; brp_del_th:null; brp_del_sen:null; delta:null; module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 8;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 39; गाजीपुर।मरदह एम.आर.डी.पब्लिक स्कूल सेवठा सिगेंरा में हिन्दुस्तान स्काउट गाइड के तत्वाधान में चल रहे तीन दिवसीय स्कॉउट प्रशिक्षण शिविर का सम्पन्न हुआ।तीन दिन में विद्यालय के स्काउट प्रशिक्षुओं के सर्वागीण विकास हेतु राष्ट्र सेवा,रस्सी गाँठ बाधना सेवा,आपदा प्रबन्धन, राष्ट्र के संकट काल व आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के तौर तरीके सिखाये गये।शिविर के मुख्य अतिथि सहायक विकास अधिकारी भूपेन्द्र कुमार सिंह व लेखाकार विनोद कुमार पाण्डेय ने संयुक्त रूप से कैम्प का निरीक्षण कर किया ! तथा प्रशिक्षण के दौरान दी गई जानकारी के बारे में पूछा।स्काउट गाइड के प्रतिभागी बच्चों ने टेंट/ तंबू बनाना घायलों को बिना स्टेचर के उपचार के लिए ले जाना, ध्वज शिष्टाचार व मार्च पास्ट रस्सी गाँठ के तौर-तरीके आदि गतिविधियों को आये हुए अतिथियों के सामने प्रस्तुत किया।विद्यालय चेयरमैन श्रीनाथ ने शिविर को लाभदायक बताते हुए कहा कि स्काउट गाइड से बच्चों में देश प्रेम की भावना जागृत होती है तथा उत्कृष्ट प्रशिक्षुओं को मेडल देकर सम्मानित किया एवं बच्चों को स्वच्छता अभियान के पालन करने तथा साफ सफाई रखने की हिदायत दी।जिला संगठन आयुक्त नितेश यादव ने शिविर के माध्यम से छात्राओं को महिला सशक्तिकरण, स्वच्छता अभियान,जल संरक्षण, मतदाता जागरूकता, पर्यावरण जागरूकता, ट्रैफिक नियम एवं सर्व शिक्षा अभियान आदि विषयों को प्रमुखता से बताया जो कि आगे चलकर बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु महत्वपूर्ण होगा और बच्चे आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार रहेंगे। शिविर का प्रशिक्षण जिला प्रशिक्षण आयुक्त रूपचंद यादव व गाइड कैप्टन संगीत पटेल के द्वारा दिया गया अंत में विद्यालय संरक्षक अजीत यादव ने स्काउट गाइड टीम द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण के सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशिक्षकों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया।इस मौके पर प्रधानाचार्य सनोवर फ़िरदौस, प्रवक्ता वीरेन्द्र पाण्डेय, मिथिलेश तिवारी,अर्शी खानम,अबू सलमा,उमेश विश्वकर्मा, राहुल सिहं,अंजली मौर्या,मधु यादव,पल्लवी सिंह,सानिया, सावित्री देवी,ममता साहनी,शैलेश पाण्डेय,आदि उपस्थित रहे। jiyo News Send an email 1 week ago0 20 Less than a minute Share Facebook X LinkedIn Messenger Messenger WhatsApp Telegram Share Facebook X LinkedIn WhatsApp Telegram Share via Email Print