देवभूमि पब्लिक स्कूल घरिहां गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन
बच्चो ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों की मंत्रमुग्ध कर दिया

गाजीपुर।गोपालपुर घरिहां गांव स्थित देवभूमि पब्लिक स्कूल में बाल दिवस धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छविनाथ मिश्र,प्रधानाचार्य गांधी इंटर कॉलेज ढ़ोटारी एवं विशिष्ट अतिथि विनोद कुमार मिश्र प्रधानाचार्य शहीद उदय नारायण स्मारक इंटर कॉलेज भाला नोनहरा उपस्थित रहे।मुख्य अतिथि ने नेहरू जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस अवसर पर बच्चो ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों की मंत्रमुग्ध कर दिया।बच्चो ने विज्ञान प्रदर्शनी लगाकर अनेकों क्रियात्मक मॉडल प्रस्तुत किए।बच्चो ने बाल मेला लगाकर अनेकों प्रकार की दुकानें लगाकर बाल दिवस का आयोजन किया।मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने बच्चो को सहपाठ्यगामी क्रियाकलापों के प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य शशिंद्र शर्मा ने किया।प्रबंध निदेशक ओमप्रकाश पांडेय ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चो में जो उत्साह दिख रहा है इससे प्रतीत होता है कि बच्चे ये बच्चे जनपद में विद्यालय का नाम अवश्य रोशन करेंगे उन्होंने नेहरू जी के जीवन चरित्र पर भी विस्तार से बच्ची को बताया। विशिष्ट अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चे ही देश के भविष्य है और विद्यालय ने जो किया है इससे बच्चों में चहुमुखी विकाश होगा।विद्यालय के चेयमैन मार्कण्डेय पांडेय ने कहा कि विद्यालय शिक्षा,अनुशासन एवं चरित्र निर्माण के लिए प्रयासरत है ताकि बच्चे भविष्य में जनपद में एक मिशाल पेश कर सके।इस अवसर पर प्रबंध निदेशक ओम प्रकाश पांडे ने बच्चो के प्रयास की सराहना की और आशा व्यक्त की कि बच्चे अनवरत अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहेंगे।इस अवसर पर भारी संख्या में अभिभावक,छात्र एवं शिक्षक मौजूद रहे।