गोलगप्पा,कुरकुरे,चाऊमीन,छोला,भटूरा,चनाजोर ग्राम,नमकीन का खूब स्वाद चखा
अभिभावकों व शिक्षकों दर्जनों प्रकार के व्यंजन की खरीदारी कर खूब स्वाद चखा और वाहवाही की
मरदह गाजीपुर।एस.पी.एस इग्लिश स्कूल महेगवां में भव्य बाल मेले का आयोजन किया गया।इस मेले में बच्चों द्वारा खाने-पीने के सामान का स्टाल भी लगाया गया था।और कुछ बच्चों द्वारा कई प्रकार का गेम्स का भी प्रर्दशन किया गया।मेले में बच्चों द्वारा समोसा, मंन्चुरियन,मोमोज,घाठी, भेलपूरी, गोलगप्पा,कुरकुरे,चाऊमीन,छोला,भटूरा,चनाजोर ग्राम, नमकीन,फिरंगी,धोसा,बिस्कुट,हजमोला,मिल्ककेक,काजू कतरी का स्टाल लगाकर ब्रिकी की गयी छात्र छात्राओं अभिभावकों व शिक्षकों दर्जनों प्रकार के व्यंजन की खरीदारी कर खूब स्वाद चखा और वाहवाही की।हजारों बच्चों ने मेले का खूब लुप्त उठाया व आनन्द लिया।मेले का सबसे मनमोहक गेम्स लकी कूपन था।जो बच्चों को लकी ड्रा से प्राइज दिया गया।मेले में स्कूल के बच्चों के साथ-साथ स्टाफ भी भरपूर आनन्द उठाये।इस कार्यक्रम में स्कूल के प्रबंध निदेशक डॉ अनिल चौहान,प्रधानाचार्य अमित वर्मा,राधेश्याम, श्यामलाल,यशवंत,ललित,सुनील,सुजीत,रोशन,सिकंदर, अविनाश,कैलाश,सिंहासन, मनीषा,कविता,सुनिता,मधु, स्वाती,नेहा,रिया,पूजा,रागिनी,चंदा,आराधना,मोनिका आदि मौजूद रहे।