
गाजीपुर।वाराणसी -गोरखपुर फ़ोर लेन मार्ग पर मरदह थाना के हैदरगंज चट्टी पर वाराणसी की तरफ से आ रही ट्रक ने खड़ी ट्रक को पीछे से टक्कर मार दिया जिससे आगे वाली पलट गयी। पलटी ट्रक में वाराणसी से किराने का सामान लेकर ट्रक चालक कमलेश यादव निवासी ग्राम बेलहरी थाना खानपुर मऊ जा रहा था ।हैदरगंज चट्टी पर ट्रक रोका था ।उसी दौरान पीछे से आ रही गिट्टी लदी ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद किराना का सामान लदी ट्रक छतिग्रस्त होकर सड़क पर पलट गयी टक्कर मारने वाली ट्रक का चालक छतिग्रस्त हाल में ट्रक को छोड़कर भाग गया। दुर्घटना में घायल पल्टी ट्रक के चालक कमलेश यादव का उपचार स्थानीय चिकित्सक के यहा कराया गया। दुर्घटना में फ़ोर लेन पर लगी रेलिग छतिग्रस्त हो गयी।दुर्घटना के बाद मौके पर पहुँचे मटेहु पुलिस चौकी प्रभारी देवेन्द्र यादव ने छतिग्रस्त दोनो ट्रकों को सड़क से हटवाया गया।