ग़ाज़ीपुर

बेटियां अभिशाप नहीं बल्कि पूरे संसार के लिए वरदान है:विजय सिंह यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख

अस्पताल में पुत्री होने पर मिलता है मुफ्त इलाज,फिर होती नि:शुल्क घर वापसी

मरदह गाजीपुर।क्षेत्र के‌ महेगवां गांव स्थित मां सरस्वती सेवा संस्थान हास्पिटल में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ की अनूठी पहल:यहां अस्पताल में पुत्री होने पर मिलता है मुफ्त इलाज,फिर होती नि:शुल्क घर वापसी।केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर सरकार का ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ओ और बेटी बढ़ाओ’ अभियान समाज में अब सकारात्मक असर दिखाई दे रहा है.सरकार के इस अभियान से प्रेरित होकर निजी अस्पताल संचालक ने अनूठी पहल शुरू की है।अस्पताल में अगर किसी भी जाति या धर्म की महिला द्वारा नार्मल डिलीवरी से कन्या का जन्म होता है,तो वह पूरी तरह से निःशुल्क कराया जाता है।कन्या के स्वजनों से उपचार के लिए इसकी कोई फीस नहीं ली जाती,बल्कि उन्हें घर से लाने व वापस छोड़ने के लिए एम्बुलेंस सेवा भी प्रदान किया जाता है।इसी क्रम में ब्लाक के पड़िता गांव की रहने वाली रेशमा देवी पत्नी लालू राजभर को सोमवार को प्रसव पीड़ा के बाद हास्पिटल में एडमिट कराया गया जहां उसने डाक्टर आकांक्षा सिंह के नेतृत्व व सलाह पर नार्मल डिलीवरी के माध्यम से एक सुन्दर व स्वस्थ लाडो बेटी को जन्म दिया।जिसके बाद संस्थान के तरफ से उसे नि:शुल्क चिकित्सकिय सुविधाएं मुहैया कराई गई।जिससे गरीब ‌परिवार के चेहरे खुशी से खिल उठे।हॉस्पिटल के चेयरमैन पूर्व प्रमुख विजय सिंह यादव ने बताया कि ‘आज इस युग में बेटियां बोझ नहीं हैं.सभी को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के दिशा में बेहतर काम करना चाहिए,ताकि समाज में बेटियों को बेटों के बराबर का दर्जा मिल सके।आज जिले की कमान महिलाओं के हाथ में है।यहां की प्रशासनिक व राजनीतिक भागदौड़ महिलाओं के कंधे पर है।हास्पिटल के डायरेक्टर डॉ हरीश यादव ने बताया कि साथ संस्थान की तरफ जनहित में-सभी विभाग की निःशुल्क ओ.पी.डी.और परामर्श,निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध हैं,बी पी एल और अंत्योदय राशन कार्ड धारको को निःशुल्क बेड चार्ज और सभी जरूरत की जाँचे निःशुल्क, सभी श्रेणी के कन्या शिशु के नॉर्मल डिलेवरी पर अस्पताल द्वारा निःशुल्क सुविधा दी जाएगी जो बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नारे को आत्मसात करते हुए बेटा व बेटी के बीच भेदभाव को समाप्त करने के लिए मिल का पत्थर साबित होगा।साथ ही मेडिकल स्टोर 24 x 7 घण्टे खुला रहता हैं, फिजियोथिरेपी की सुविधा हैं।इंस्टिट्यूट में फिजियोथिरेपी का कोर्स है,इंस्टिट्यूट में आप्टोमेट्री का कोर्स है,एमरजेंसी सेवा 24 x 7 घण्टे डॉक्टर की उपलब्ध।जैसे-सड़क एक्सीडेंट, विषप्रयोग,हैंगिंग,सर्प का काटना,विद्युत स्पर्शाघात आदि की सुविधाएं प्रदान की जाएगी।साथ ही आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत यहाँ इलाज पूरी तरह से मुफ्त रहेगा,और विशेषज्ञ डॉक्टर हर रोगी के स्वास्थ्य की गहराई से जांच और इलाज करेंगे।इस मौके पर इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आशा यादव,मां सरस्वती पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के वाइस चेयरमैन मनीष यादव ने जच्चा-बच्चा से कुशलक्षेम लेते हुए दोनों के स्वस्थ जीवन की कामना किया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button