लोकतांत्रिक संस्थाओं की मजबूती के लिए यह आवश्यक कदम है:डा.प्रदीप कुमार यादव
लोकतांत्रिक संस्थाओं की मजबूती के लिए यह आवश्यक कदम है:डा.प्रदीप कुमार यादव
नंदगंज गाजीपुर।देवकली ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा धनईपुर की पहली खुली बैठक बुलाई गई। जिसमे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि ग्राम सभा की सड़कों,नाली, राशनकार्ड आदि के संबंध मे विचार विमर्श किया गया।बैठक बुलाने वाले डॉ. प्रदीप कुमार यादव ने कहा कि लोकतांत्रिक संस्थाओं की मजबूती के लिए यह आवश्यक कदम है।ग्रामीण संस्थाओं को लोकतंत्र की जननी कहा जाता हैं।अगर ये कमजोर हुए तो लोकतन्त्र भी कमजोर होगा।इस तरह की बैठकों से लोगों में जागरूकता आती है और लोग अपने अधिकारों के प्रति सचेत होते है।बैठक का संचालन करते हुए प्रोफेसर प्रदीप ने अपने गांव को आगे ले जाने के लिए सभी लोगों से संकल्प लिया।कोटेदार अभय नाथ ने अपनी कुछ कमियों को स्वीकार करते हुए अपने गांव के लोगों का सहयोग देने का वचन दिया।ग्राम प्रधान ने भी विकास के प्रति समर्पण का भाव दिखाया।गांव की सभी समस्याओं के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए सुरेंद्र यादव,संजय यादव,गोविन्द यादव आदि को धन्यवाद दिया।