“छठ मइया के महापर्व पर गूंजे सुप्रसिद्ध लोकगायिका प्रीति लाल के गीत”
"छठ मइया के महापर्व पर गूंजे सुप्रसिद्ध लोकगायिका प्रीति लाल के गीत"

“छठ मइया के महापर्व पर गूंजे सुप्रसिद्ध लोकगायिका प्रीति लाल के गीत”
लखनऊ।एक मात्र प्रत्यक्ष देव की आराधना ,आस्था का महापर्व छठ के उपलक्ष्य पर लखनऊ की सुप्रसिद्ध लोकगायिका प्रीति लाल ने झूलेलाल पार्क में धूमधाम से मनाए जा रहे इस महान पर शारदा सिन्हा जी के गीतों को गाकर जहां उन्होंने महान लोकगायिका शारदा सिन्हा जी को श्रद्धांजलि दी वहीं पर छठ महापर्व लोगों को अपने गीतों से मोह लिया ।अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी न्यास के मंच पर सर्वप्रथम उन्होंने पहिले पहिले हम कइनी छठी माई बरत तोहार गाया , उसके बाद – अंगना में पोखरी खनाइव, केलवा के पात पर उगेलन सूरजमल झांकेझुके , उसके बाद – कांचहि बांस के बहंगिया बहंगी लचकत जाए , फिर छठी मइया आईं अंगनइया करीले पूजइया सुनकर दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं ।
कीबोर्ड पर – लालचंद , ढोलक पर गफ्फार , तबले पर अमित और बैंजो पर शानदार संगत की । इसके बाद सरला गुप्ता , अंजलि खन्ना , मनीषा श्रीवास्तव , राम जी निषाद ने अपने छठी मैया के गीतों से दर्शकों का दिल जीत लिया ।
अंत में अंतर्राष्ट्रीय भोजपुरी न्यास के संस्थापक श्री परमानंद पांडेय जी ने सभी कलाकारों को छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी । सभी कलाकारों को उन्होंने अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।