घटना/दुर्घटना
किराना व्यवसायी के घर लाखों नकदी समेत लाखों के आभूषण चोरी
घर में घुसे अज्ञात चोरों के द्वारा साढ़े चार लाख रुपये नकदी सहित सोने का आभूषण चोरी
मरदह गाजीपुर।किराना व्यवसायी के घर लाखों नकदी समेत लाखों के आभूषण चोरी।थाना क्षेत्र के बोगना गांव निवासी आनन्द कन्नौजिया के घर से वृहस्पतिवार की रात्रि में चाहदीवारी पार कर घर में घुसे अज्ञात चोरों के द्वारा साढ़े चार लाख रुपये नकदी सहित सोने की तीन जंजीर,सोने की चार चूड़ी,कान की एक बांली,झुमका 6 पीस,सोने के तीन लाकेट,तीन मंगलसूत्र,सोने का एक हार,सोने का टप्स किल पांच पीस,चांदी की पैंजनी,समेत कई आभूषण चोरी का मामला प्रकाश में आया है।जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख पीड़ित द्वारा बताया गया।शुक्रवार की सुबह चोरी की जानकारी होने पर परिजनों सहित गांव में सनसनी फैल गयी। सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी।सभी लोग क्षेत्रीय पुलिस को कोसते नजर दिखे।
मकान से पांच सौ मीटर की दूरी पर खेत में दो बक्शे टूटी अवस्था में पड़े हुए मिले।आंनद ने बताया कि रात्रि में चाहदीवारी फाँद के घुसे चोर उसकी माँ के कमरे से दो बक्शे जिसमें आभूषण नकदी रखे थे घर का दरवाजा खोल कर चुरा ले गए।कमरे में सोई उसकी माँ को चोरी की भनक तक नही लगी।बताया कि छोटी बहन की शादी के लिए लंबे अर्से से रुपये एकत्र कर एवं आभूषण खरीद कर रखे थे।सूचना के बाद मौके पर पहुँची डायल 112 व थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।इस संबंध थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि आंनद कन्नौजिया के द्वारा चोरी की तहरीर थाने में दी गई है।प्रथमदृष्टया मामला संग्धिद प्रतीत होता नजर आ रहा है।मामले की जांच पड़ताल करके विधिक कार्रवाई की जाएगी।वहीं दूसरी ओर चोरी की इस घटना की सूचना से गांव सहित क्षेत्र में दहशत व्याप्त है।ग्रामीणों का कहना है क्षेत्रीय पुलिस क्षेत्र में पहले की तरफ गश्त नहीं कर रही है।हल्का के दरोगा व पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी सही से करते तो ऐसी घटनाएं घटित नहीं होती।