पूर्वांचल
कलाकारों ने राजसी वेश धर कर वास्तविक दर्शन कराकर लोगों को प्रभावित किया
कलाकारों ने राजसी वेश धर कर वास्तविक दर्शन कराकर लोगों को प्रभावित किया

मऊ।परदहां ब्लाक क्षेत्र के पिपरीडीह बाजार में दिपावली का अवसर पर बाजार के युवा व्यसाइयो द्वारा झांकी का आयोजन किया गया।कलाकारों ने लक्ष्मी नारायण,राधा कृष्ण आदि की झांकी प्रस्तुत की जिसकी कमेटी के पदाधिकारियों ने आरती उतारी और आशीर्वाद भी लिया। लक्ष्मी नारायण की झांकी को अति भव्यता के साथ प्रस्तुत करने के साथ संकीर्तन व भजन किया गया।आजमगढ़ से आयें कलाकारों ने बिभिन्न रुपो में झाकी प्रस्तुत कर उपस्थित श्रद्धालुओं को मनमुग्ध कर दिया।कलाकारों ने राजसी वेश धर कर वास्तविक दर्शन कराकर लोगों को प्रभावित कर दिया।इस मौके पर अमित मौर्य,दिलीप,अमित सिंह एडवोकेट,जयहिंद मौर्य,प्रदुम्न चौहान,विकास वर्मा आदि उपस्थित रहे।