छठ घाट को लेकर प्रशासन उदासीन तो समाजसेवियों उठाया बीड़ा
भड़सर गांव स्थित इच्छावर महादेव मंदिर के पास में स्थित पोखरे पर छठ घाट पर अभी तक भारी गंदगी
बिरनो गाजीपुर।स्थानीय ब्लॉक इच्छावर महादेव मंदिर के पास में स्थित पोखरे पर छठ घाट पर अभी तक भारी गंदगी पसरी पड़ी है।लिहाजा छठ भारतीयों को भगवान भास्कर को अर्ध्य प्रदान करने में परेशानी हो सकती है।अभी तक सरकारी स्तर पर इस छठ घाट की साफ सफाई किए जाने को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।हालांकि भड़सर गांव के रोहित सिंह रानू के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने अपने स्तर पर पहल कर दिए और पोखरे की साफ सफाई कर शुरू कर दिया है।पहले भी सरकारी स्तर से लापरवाही बरतने और इस छठ घाट की अनदेखी करने के कारण स्वयंसेवियों द्वारा तथा ग्रामीण स्तर पर ही इस छठ घाट की साफ सफाई की जा रही है। इस वर्ष भी अभी तक किसी भी अस्तर पर छठ घाट की सफाई शुरू नहीं होती कि इसको लेकर स्थानीय लोगों में निराश दिख रही है छठ के आसपास ही सफाईयों की बन रही संभावना छठ घाट के बुरे हाल से निराश ग्रामीण कहते हैं कि सरकारी स्तर पर कुछ भी बेहतर हो सकता है तो ठीक है अन्यथा हमें अपने स्तर पर ही साफ सफाई और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था करनी होगी इस प्रकार की योजना पर अमल की सोच ग्रामीणों के बीच बनी हुई है। इस बार ग्रामीणों द्वारा आपसी सहयोग से छठ घाट की साफ सफाई लाइटिंग सुरक्षा व्यवस्था आदि करने की स्थिति बन रही है। हजारों की संख्या में छठ प्रति महिलाएं इस पोखरे पर छठ व्रत करती हैं।और भगवान भास्कर को अर्ध्य प्रदान करने को पहुंचती हैं। इछावर महादेव पोखर पर लगभग कोई दशकों से भगवान भास्कर को अर्ध्य प्रदान करने की परंपरा ग्रामीणों के द्वारा जारी है । यह पोखरा आस्था के साथ मन्नतें मांगने पर स्थानीय लोगों की मनोकामना आवश्यक पूरी होती है । इस बार ग्रामीणों के सहयोग से पोखरे की साफ सफाई के साथ सुरक्षा व्यवस्था व्यवस्था भी की जाएगी। इस मौके पर रोहित सिंह रानू, अरविंद पटेल ,आशुतोष उर्फ पप्पू गुप्ता, छोटे जायसवाल, सुनील यादव, धनंजय सिंह, राजेश यादव ,सूरज पटेल, अनिल पटेल, गोलू सिंह, रामरतन राजभर, आदि ग्रामीण उपस्थित।