कटाई मिल को चालू किया जाए आदि मांगों के साथ आगामी 26 नवंबर को होने वाले प्रदर्शन में किसानों का आवाहन
देश के अंदर लगभग 400 किसान संगठन काम करते हैं लेकिन देश का सबसे बड़ा संगठन स्वामी सहजानंद ने बनाया
गाज़ीपुर।किसान सभा के राष्ट्रीय आवाहन पर 1 नवंबर से 25 नवंबर तक किसान जन जागरण ग्राम कमेटियों का गठन एवं 26 नवंबर को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन के क्रम में श्रवणडीह ग्राम कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे रामबदन सिंह।बैठक को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक राजेंद्र यादव ने कहा कि देश के अंदर लगभग 400 किसान संगठन काम करते हैं लेकिन देश का सबसे बड़ा संगठन स्वामी सहजानंद सरस्वती द्वारा बनाए गए अखिल भारतीय किसान सभा काम करता है इस संगठन के माध्यम से देश के अंदर बड़ी-बड़ी लड़ाइयां लड़ी गई और किसान आंदोलन के माध्यम से सफलता मिली देश के अंदर पिछली सरकार द्वारा तीन कृषि बिल लाया गया था उसके खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चे की आवाहन पर दिल्ली के चारों तरफ 380 दिन रोड पर बैठकर किसान आंदोलन चलाया गया जिसमें सरकार तीन कृषि बिल वापस लिया आज किसान किसी भी पार्टी की सरकार हो किसान की बात माननी पड़ेगी किसान सभा देश के अंदर हर किसान स्त्री या पुरुष जिसकी उम्र 60 वर्ष हो गई उसको 10000 महीना पेंशन की गारंटी सरकार को करनी चाहिए इस मांग को लेकर और लोकल समस्याएं जैसे गाजीपुर में नंदगंज की चीनी मिल अफीम की खेती का लाइसेंस बड़ौदा की कटाई मिल को चालू किया जाए आदि मांगों के साथ आगामी 26 नवंबर को होने वाले प्रदर्शन में किसानों का आवाहन करते हुए कहा कि हजारों की संख्या में चलने का काम करें।वक्ताओं में मुख्य रूप से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव एवं किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष जनार्दन राम,राजदेव यादव,रामकेर यादव,रामा पांडेय,रामा यादव, नेपाल यादव,दीना सिंह,विक्रम यादव,शशिकांत सिंह,अंगद यादव,सुभाष प्रधान,दीनाराम,सोनू खान,रमेश यादव प्रधान, श्याम बिहारी यादव पूर्व प्रधान,रमेश राजभर,राजेंद्र राजभर गायक विजय यादव संचालन कैलाश यादव ने किया।