भेष बदलकर भीख मांगना पड़ा महंगा,पहुंच गए हावालात
जोगी साधू के भेष मुस्लिम समुदाय के तीन लोगों को भीख मांगना भारी पड़ गया
कासिमाबाद गाजीपुर।कोतवाली क्षेत्र के सुकहा गांव में शुक्रवार को जोगी साधू के भेष मुस्लिम समुदाय के तीन लोगों को भीख मांगना भारी पड़ गया।जब ग्रामीणों को इन लोगों पर संदेह हुआ,तो उन्होंने तुरंत उनसे पूछताछ करना शुरू कर दिया जिससे वह घबरा गये।संदेह के आधार पर तीनों व्यक्तियों को पकड़ लिया और पुलिस को सुपुर्द किया।ग्रामीणों की जानकारी के अनुसार,पकड़े गए तीनों व्यक्तियों के पास संदिग्ध कागजात मिले।जब उनकी गहन जांच की गई,तो पता चला कि ये सभी व्यक्ति मुस्लिम समुदाय से संबंधित हैं और हिंदू बनकर भीख मांग रहे थे। यह जानकर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।ग्रामीणों द्वारा पूछताछ करते समय उनके द्वारा बनाया वीडियो सामने आया,जिसमें तीनों ने मुस्लिम समुदाय से होने और भेष बदलकर भिक्षा मांगने की बात स्वीकार की।इसी बीच,गांव में यह अफवाह फैल गई कि योगी के भेष में संदिग्ध लोग भिक्षा मांग रहे हैं।इससे ग्रामीणों का आक्रोश और भी बढ़ गया और लोगों की भीड़ एकत्र होने लगी।मामला बिगड़ता देख ग्रामीणों ने तीनों व्यक्तियों को पुलिस को सौंप दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि पकड़े गए लोग जोगी के भेष में थे और उनका नाम सोहराब खां,शहजाद खां,व नियाद है।सभी लोग अतरसांवा थाना दोहरीघाट जनपद मऊ के निवासी हैं।भाजपा नेता की तहरीर पर पुलिस विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है।