जानी मानी लोकगायिका प्रीति लाल ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी
भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या में चल रहे दीपोत्सव कार्यक्रम में
लखनऊ।भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या में चल रहे दीपोत्सव में दिनांक 30 अक्टूबर को संस्कृति विभाग की ओर से पधारी लखनऊ की जानी मानी लोकगायिका प्रीति लाल ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।उन्होंने गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की , सरयू मैया का गीत – सरजू मैया तोहरे दरसन से जियरा जुड़ाय,सोहर – धनि धनि कार्तिक महीनवा की रैन अंधियारिया हो रामा लौट के आए दिया राम परम सुख दईया नु हो ,बधाई गीत – अवध मां बाजै बाजै बधाईयां, आज अवध मां आए रघुरैया देखो आज बधाईयां बाज रही , मेला गीत – लै चल अयोध्या बाजार हो जिया न लागय घर मा गीत ने दर्शकों को थिरकने के लिए मजबूर कर दिया । कार्यक्रम के अंत में निक लागे सीता के सजनवा अंगनवा बीच सुनकर दर्शकों की ढेरों तालियां बटोरीं । लोगों ने उनकी प्रस्तुतियों को बहुत सराहा।कीबोर्ड पर अरविंद वर्मा ,ढोलक पर शुभम,ऑक्टोपैड पर ने शानदार संगत की ।कार्यक्रम के अंत में संस्कृति विभाग के अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया ।