
गाजीपुर।डायस आफ वाराणसी,बिसप हाउस 45 कैण्ट वाराणसी चर्च के फादर कैस्पर मणिमारन की ओर से जिला कारागार गाजीपुर के महिला बैरक हेतु 01 नग वाटर कूलर दान स्वरूप उपलब्ध कराया गया।जेल अधीक्षक सत्यप्रकाश सिंह द्वारा दान दाता फादर कैस्पर मणिमारन को धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा कन्हैया सिंह स्टेनो कार्यालय उप महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र को भी उनके योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किये।इस मौके पर जेल अधीक्षक सत्यप्रकाश सिंह,कारापाल राकेश कुमार वर्मा,नवपदोन्नत कारापाल रवीन्द्र सिंह यादव,उपकारापाल रवीन्द्र सिंह एवं उपकारापाल सुखवती देवी उपस्थित रहे।