बाजार में बिजली बिभाग के अधिकारियों ने चलाया चेकिंग अभियान
बाजार में बिजली बिभाग के अधिकारियों ने चलाया चेकिंग अभियान
मऊ।परदहां ब्लाक क्षेत्र के पिपरीडीह,भार,रैकवारेडीह, खरगजेपुर आदि गांव में अवैध विद्युत कनेक्शन तथा बिजली बील बकायेदारों के खिलाफ मंगलवार को जेई दिनेश प्रताप के नेतृत्व में दर्जनों कर्मचारियों संगन चेकिंग अभियान चलाया गया।चेकिंग अभियान में दस बिजली बकायदारों के बिद्युत कनेक्शन काटे गये।तथा दो लाख पन्द्रह हजार की वसुली भी की गई।विद्युत उपकेंद्र कोटवा के अवर अभियंता जेई दिनेश प्रताप ने बताया कि अवैध विद्युत लोड को कम करने के लिए अवनवरत रूप से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।उपभोक्ताओं से अपील की गई कि नियमित संयोजन मीटर द्वारा ही उपभोग कर तथा कटिया कनेक्शन का उपयोग ना करें जिससे होने वाले राजस्व क्षति से विभाग बच सके।उपभोक्ताओं से अपील की गई कि बिजली बील समय से जमा करे।इस मौके पर मुन्ना यादव,ह्दय पांडेय,जयप्रकाश यादव लाइनमैन,संतोष यादव लाइनमैन,कमलेश,राजकुमार आदि उपस्थित रहे।